29334 शिक्षकों की भर्ती प्रोफेशनल को भी मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

29334 शिक्षकों की भर्ती में कोर्ट ने खारिज की विरोधियों की याचिका कहा कि प्रोफेशनल डिग्री भी स्नातक के समतुल्य फैसला : प्रमुख सचिव प्रोफेशनल को भी मौका दिलाएं 
विसं, इलाहाबाद : जूनियर बेसिक स्कूलों में 29334 गणित विज्ञान के सहायक अध्यापकों की भर्ती में हाईकोर्ट ने प्रोफेशन डिग्री धारकों को राहत दी है। कोर्ट ने कहा है कि अधिकारी प्रत्येक अभ्यर्थी की व्यक्तिगत योग्यता देखकर तय करें कि उसकी डिग्री में विज्ञान या गणित विषयहै अथवा नहीं।
इसके साथ ही प्रोफेशन डिग्री वालों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं करने की मांग खारिज कर दी है।सत्येन्द्र कुमार सिंह और चार अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने दिया। याचिका में कहा गया कि व्यवसायिक डिग्री धारक अभ्यर्थी विज्ञापन के अनुरूप योग्यता नहीं रखते हैं। विज्ञापन में स्नातक की डिग्री की अर्हता है। इसमें गणित या विज्ञान मेंसे किसी एक विषय का होना अनिवार्य है। मांग की गई कि सात अगस्त, 23 और 24 जुलाई की काउंसलिंग रद करके प्रोफेशनल डिग्री धारकों का चयन रद किया जाए। याचिका का विरोध कर रहे अधिवक्ता अनूप द्विवेदी और विभू राम ने कहा कि प्रोफेशनल डिग्रियां भी स्नातक के समकक्ष है। याची के वकील शैलेन्द्र का कहना था कि तमाम ऐसी प्रोफेशनल डिग्री हैं जिनमें गणित या विज्ञान विषय नहीं है। जबकि, सहायक अध्यापक बनने के लिए स्नातक में गणित या विज्ञान विषय का होना अनिवार्य है। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि प्रोफेशनल डिग्री धारकों को काउंसलिंग में शामिल करना अनुचित नहीं है। जहां तक विषय का प्रश्न है इस तथ्य को अधिकारी प्रत्येक अभ्यर्थी केहिसाब से तय करें।राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती में प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल करने की मुहिम जोर पकड़ रही है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दो दिन पहले ही विज्ञान व गणित के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया है, लेकिन इसमें प्रोफेशनल अभ्यर्थियोंको शामिल न करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है।अभ्यर्थी बुधवार को दिन भर शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का इंतजार करते रहे, लेकिन लखनऊ वह बैठकों में व्यस्त होने की वजह से यहां नहीं आ सके। ऐसे में गुरुवार को अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजा है और इसमें सिलसिलेवार पूरा ब्योरा दिया है। आवेदकों ने बताया कि बीटेक, बीसीए, बीयूएमएस, बीफार्मा आदि इस पद के अनुरूप ही हैं। ऐसे में नियुक्ति का संशोधित आदेश जारी कराने का अनुरोध किया गया है जिसमें प्रोफेशनल डिग्री धारी अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Nhật xét mới nhất

Comments