सुप्रीम कोर्ट का 26 अप्रैल को आर्डर : 26 अप्रैल की सुनवाई बहुतों को लगता है कि कुछ हुआ ही नहीं। पर मेरी समझ से तो बहुत कुछ हुआ। कोर्ट का आर्डर पूरा पूरा हमारे पक्ष में है, बस हमें इसे जान लेने की जरुरत है।
समझने की जरुरत है।कोर्ट ने इस निकम्मी सरकार को दो आदेश दिए:## पहला तो ये कि 7/12/15 को दिए गये आर्डर "12091 चयनितों को 6 सप्ताह में नियुक्ति दिया जाय तथा 1100 याचियों को 4 सप्ताह में एडहाक पर नियुक्ति दिया जाय।"## दूसरा 24/2/16 का आदेश कि "24/2/16 से पहले याची बने योग्य लोगों को नियुक्ति दी जाय।"26/4/16 को कोर्ट ने सरकार को फिर से आदेशित किया है कि 7/12/15 और 24/2/16 के आदेशों का पालन हो, ऐसा आदेश देकर कोर्ट ने इस सर्प रूपी निकम्मी शैतान सरकार को घायल ही किया है।अब जरुरत है इस धूर्त सरकार का मुह भी कुचल दिया जाय।इसके लिए एक बडे आन्दोलन की जरुरत है जिसमें हर एक ग्रुप की भागीदारी हो। अलग अलग धरना करने पर हमारी कमजोरी उजागर होगी जैसा सरकार चाहती है।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
समझने की जरुरत है।कोर्ट ने इस निकम्मी सरकार को दो आदेश दिए:## पहला तो ये कि 7/12/15 को दिए गये आर्डर "12091 चयनितों को 6 सप्ताह में नियुक्ति दिया जाय तथा 1100 याचियों को 4 सप्ताह में एडहाक पर नियुक्ति दिया जाय।"## दूसरा 24/2/16 का आदेश कि "24/2/16 से पहले याची बने योग्य लोगों को नियुक्ति दी जाय।"26/4/16 को कोर्ट ने सरकार को फिर से आदेशित किया है कि 7/12/15 और 24/2/16 के आदेशों का पालन हो, ऐसा आदेश देकर कोर्ट ने इस सर्प रूपी निकम्मी शैतान सरकार को घायल ही किया है।अब जरुरत है इस धूर्त सरकार का मुह भी कुचल दिया जाय।इसके लिए एक बडे आन्दोलन की जरुरत है जिसमें हर एक ग्रुप की भागीदारी हो। अलग अलग धरना करने पर हमारी कमजोरी उजागर होगी जैसा सरकार चाहती है।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC