Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इलाहाबाद के 2 मई के महाआंदोलन में भाग लेने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

इलाहाबाद के 2 मई के महाआंदोलन में भाग लेने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश:-
● आंदोलन शांतिपूर्ण होगा अतः किसी भी प्रकार की उग्रता से परहेज करें।
● समस्त जिला प्रतिनिधि अपने-अपने जिले से एक फ्लेक्सी बैनर साथ में अवश्य लाएं।

● सभी साथी अपने पास कोई पांचलाइन, मार्मिक अपील लिखी हुई तख्ती, बैनर, पोस्टर, चार्ट आदि अवश्य रखें जिससे आपका उद्देश्य डिस्प्ले होता रहे और लोगों/मीडिया का ध्यान भी आपकी तरफ आकर्षित हो।
● सभी जिला-प्रतिनिधि अपने जनपद से किसी एक सक्रिय महिला का मोबाईल नंबर अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप पर अवश्य डाल दें जिससे अन्य महिलायें उनसे संपर्क कर सकें और चलने में सुबिधा महसूस कर सकें।
● धूप कड़ी रहेगी इसलिए उससे बचने के लिए अपने पास सिर में बांधने के लिए गमक्षा/तौलिया अपने पास अवश्य रखें।
● अपने पास बैठने हेतु एक पॉलीथिन मैट साथ में रखें।
● धूप लगने पर आने वाली सुस्ती/हरारत से बचने के लिए अपने पास इंस्टेंट एनर्जी के लिए पानी की बोतल, ग्लूकोज पाउडर आदि साथ में रखें।
● अपने साथ पुदीन हरा की गोली, दर्द निवारक गोली, एंटीगैस्ट्रिक कैप्सूल/टेबलेट, साथ में अवश्य रखें।
● अपने पास एक पिठ्ठू बैग अवश्य रखें जिससे उसमे अपनी आवश्यक वस्तुएं रख सकें और आपके दोनों हाथ खाली रह सकें, आराम महसूस होगा।
● अपनी बैग में भूख से निजात पाने के लिए ऊर्जावर्धक एवं सुबिधाजनक खाद्यपदार्थ जैसे भुने चने, गुड़, सूखे मेवे, फल, मूंगफली, बिस्किट के पैकेट आदि अपनी रूचि के अनुसार अवश्य रखें।
● एक दिन से अधिक रुकने की परिस्थिति पैदा होने की दशा में अपने साथ आवश्यक बस्तुएं रख कर ही घर से निकलें।
● अन्य जो भी और आवश्यक हो, यहाँ लिखने से छूट गया हो उससे भी साथियों को कॉमेंट के माध्यम से अन्य साथियों को भी अवगत कराएं।
*एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण है वह यह कि घर से निकलने में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए इस तरह से सोचें जैसे आप नियुक्ति पत्र लेने जा रहे होते तो उस समस्या से कैसे सामंजस्य स्थापित करते.....यकीनन कोई भी समस्या छूमंतर हो जायेगी। धन्यबाद
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates