Breaking Posts

Top Post Ad

Sri Sri 108...........अखिलेश चालीसा........: 2017 - अब यु पी मांगे परिवर्तन

सुनो चालीसा उत्तर प्रदेश की |
मुख्यमंत्री जी अखिलेश की ।
जब थे तुम सत्ता में आये ।
सबके मन को बहुत लुभाए ।
पहले साल लगे तुम सच्चा ।
काम किया था तुमने अच्छा ।
लगा तुम्हारा नेक इरादा ।
लगे पूर्ण करने सब वादा ।
पहला वादा तुमने निभाया ।
सबके मन को खूब लुभाया ।
यु पी की पाते ही सत्ता ।
शुरू किया "बेरोजगारी भत्ता ।"
तुमने छोड़ी दूसरी छाप ।
जब दिया बच्चों को "लैपटॉप ।"
प्रकट आपका किया आभार ।
जय जय हो अखिलेश सरकार ।
मार विरोधी के मुंह पर चाटे ।
"कन्या विद्याधन" तुम बांटे ।

पैसे वालो ने इसको लुटे ।
जो थे लायक वो सब छूटे ।
कौशल विकास का मिशन चलाया ।
इसमें भी आरक्षण छाया ।
जनरल वाले मुंह की खाये ।
बाकी सारे मौज उड़ाए ।
दूसरे साल में कदम बढ़ाये ।
जनता बेचारी आस लगाए ।
तुमने रंग दिखाया अपना ।
पहला साल हुआ फिर सपना ।
न लैपटॉप, न कोई भत्ता ।
लगा लुभाने तुमको सत्ता ।
शुरू किया फिर कई योजना ।
कोई भी चला चार रोज ना ।
इंसानियत को कर के नंगा ।
किया मुजफ्फरनगर में दंगा ।
जातिवाद का पास फेंका ।
जलते मुजफ्फर में हाथ सेंका ।
2014 लक्ष्य तुम्हारा ।
पी एम बन जाये बाप तुम्हारा ।
भोली जनता गई समझ जब ।
कड़ी तुम्हारी गई उलझ तब ।
मोदी लहर में सारे बह गए ।
बालू के सब ढांचे ढह गए ।
80 सीट में पांच तुम्हारा ।

जीता बस परिवार तुम्हारा ।
तुमने अपना क्रोध दिखाया ।
हर योजना को बंद कराया ।
गए वर्ष दो रोते गाते ।
जनरल जाति से तोड़े नाते ।
पुलिस परीक्षा भर्ती रोकी ।
शिक्षामित्रों की भर्ती रोकी ।
दरोगाओं की रोकी भर्ती ।
तब भी ये जनता क्या करती ।
लाये तुम नौकरियां भर के ।
सारे हाई कोर्ट में लटके ।
निर्णय नहीं किसी का निकला ।
कितनो का परिणाम ही टला ।
चाहा की आवाज़ निकाले ।
मुंह पर तुम लगवाए ताले ।
सबसे काबिल और गुणवान ।
यु पी में यादव खानदान ।
यादव S.P. यादव D.S.P ।
और बने यादव S.S.P ।
लगभग जिलाधिकारी यादव ।
शिक्षा के अधिकारी यादव ।
लगभग पुलिस अधीक्षक यादव ।
हर भर्ती के परीक्षक यादव ।
यादव के है किस्मत जागे ।
ब्राह्मण क्षत्रिय हुए अभागे ।
ख़त्म करो परिवारवाद को ।
करो खत्म समाजवाद को ।
ऐसा कोई नेता आये ।
जो सारे ही जाति को भाये ।
"सूरज" तब फिर से निकलेगा ।
जब यु पी करवट बदलेगा ।
कालिया नाग पर होगा नर्तन ।
अब यु पी मांगे परिवर्तन ll


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook