राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादला नीति जारी हो गई है। शासन ने लाखों शिक्षकों की एक मुराद पूरी कर दी है, लेकिन तबादले में वरिष्ठता बरकरार रखने के मुद्दे पर शिक्षकों को झटका भी दिया है। नीति में स्पष्ट कहा गया है कि दूसरे जिले में जाने पर शिक्षकों की वरिष्ठता जाएगी।
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, पांच जिलों का देना होगा विकल्प
परिषद सचिव जारी करेंगे समय सारिणी 15 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी
- टीजीटी पीजीटी हेतु अहर्ता संम्बन्धित कालम
- सहायक अध्यापक को न्यूनतम रु 17140 के सम्बन्ध में आदेश हुआ जारी
- शिक्षामित्र ने जबरिया किया किशोरी के साथ दुष्कर्म
- चुनावी साल में राज्य सरकार का नया शिगूफा और रेवड़ियां
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, पांच जिलों का देना होगा विकल्प
परिषद सचिव जारी करेंगे समय सारिणी 15 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी