Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती में फिर एक पद पर तीन दावेदार, आवेदकों की संख्या करीब 25 हजार, अंतिम दो दिनों में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों ने तोड़े रेकॉर्ड

परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है। एक बार फिर हर पद पर तीन दावेदार हो गए हैं। शिक्षक भर्ती पंजीकरण के अंतिम दो दिनों में सारे रेकॉर्ड टूट गए हैं, बड़ी संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन
कराया है।
हालांकि आवेदन करने वालों की तादाद पंजीकरण कराने वालों के मुकाबले अभी आधी ही है, लेकिन 15 जुलाई तक आवेदन लिए जाने हैं, सो संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी से इन्कार नहीं किया जा सकता है। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कुछ माह पहले 15 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई थी, उसमें कई बार आवेदन लेने के बाद एक पद पर तीन दावेदार सामने आए थे। यह चयन पूरा होने के बाद शेष अभ्यर्थी अब 16448 शिक्षकों की भर्ती से उम्मीद लगाए थे कि मुकाबला इस बार आसान रहेगा। तीन दिन पहले आवेदकों की संख्या तय सीटों से कुछ हजार ही अधिक थी, लेकिन पंजीकरण की अंतिम तारीख के दो दिनों में दावेदारों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सूत्र बताते हैं कि पंजीकरण कराने वालों की तादाद करीब 50 हजार है। हालांकि इसमें ऐसे भी अभ्यर्थी बड़ी संख्या में होने का अनुमान हैं जिन्होंने दो-दो या तीन बार आवेदन कर दिया होगा, वहीं कुछ ऐसे भी होंगे जो फेक आइडी एवं अंकपत्र से दावेदार बने होंगे। इसके बावजूद एकाएक दावेदारों का आकड़ा बढ़ने से आशंका है कि बीटीसी 2013 चतुर्थ बैच के अभ्यर्थियों ने भी मनाही के बाद भी आवेदन किए हैं। इन अभ्यर्थियों का एक तबका शिक्षक भर्ती में दावेदारी करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा है।
राहत की बात यह है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की तादाद अब तक करीब 25 हजार के ही इर्द-गिर्द है। यह जरूर है कि आवेदन का समय अभी शेष है इसलिए संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news