आखिरी दम तक जारी रहेगी हक की लड़ाई : टीईटी संघर्ष मोर्चा 2011

आजमगढ़. टीईटी संघर्ष मोर्चा 2011 के अचयनित अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को मेतहा पार्क में हुई, जिसमें शिक्षक नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे वाद पर चर्चा की गयी।
Exclusive विज्ञापन from Google 
साथ ही आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया गया। इस दौरान सदस्यों को मुकदमे की स्थिति से भी अवगत कराया गया।

जिलाध्यक्ष प्रदीप राय ने कहा, " आगामी 27 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई में अचयनित टीईटी अभ्यर्थियों के संबंध में बीते 24 फरवरी को हुए आर्डर को कम्पलायंस कराने के लिए अलग से सीनियर अधिवक्ता खड़ा कर याची नाम प्राप्त कर याचियों के नियुक्ति का प्रयास किया जायेगा। हमें इस प्रयास में निश्चिततौर पर सफलता मिलेगी।"


संयोजक अनिल पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश के अचयनित अभ्यर्थी एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं। हमें जल्द ही सफलता प्राप्त होगी। अपने हक की यह लड़ाई हम आखिरी दम तक जारी रखेंगे। इस मौके पर हरेंद्र राम, हरिश्चंद यादव, दयानंद पांडेय, लालसाहेब यादव, आनंद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नंदलाल यादव आदि उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines