latest updates

latest updates

11 शिक्षक निलंबित, नौ को प्रतिकूल प्रवष्टि

जागरण संवाददाता, मथुरा: खंड शिक्षाधिकारियों की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने 11 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। नौ को एक दिन का वेतन रोककर प्रतिकूल प्रवष्टि दी।
प्राथमिक विद्यालय लालपुर महावन के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय सुथरिया लालपुर राया के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुथरिया लालपुर राया की सहायक अध्यापिका रीता ¨सह, भूपेंद्र ¨सह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनीलालाबालू राया की सहायक अध्यापिका विनीता वर्मा, प्राथमिक विद्याल भवनपुर बघेला राया के सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार शर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनीलाबालू राया के सहायक अध्यापक शालिनी, प्रियंका, शिखा मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय नगरिया राया धीरेंद्र ¨सह, प्राथमिक विद्यालय पन्नापुर राया की शिक्षामित्र सुषमा आर्य को निलंबित किया गया है।

प्राथमिक विद्यालय सुथरिया लालपुर की सहायक अध्यापक कमलेश, लता वर्मा, शिव कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लालपुर महावन रुखसंदा, भोलू ¨सह, प्राथमिक विद्यालय हर्दपुर रोहदास ¨सह, देवेंद्र ¨सह, प्राथमिक विद्यालय मनीनाबालू राजकुमार ¨सह, सत्यदेव ¨सह को प्रतिकूल प्रवष्टि दी गई और एक दिन का वेतन काटा गया है। वहीं एबीआरसी को इन विद्यालयों का लगातार निरीक्षण करने और न्याय पंचायत समन्वयक को शिक्षकों के कार्य पर नजर रखने को निर्देशित किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates