Breaking Posts

Top Post Ad

वर्तमान शिक्षामित्र प्रशिक्षण और टेट प्रतिभाग केस की सच्चाई

पिछले दो दिन से बीएड धारक याची के साथी सरगना की पोस्ट देखी। गज़ब का दम्भ दिखा उन सभी की पोस्ट में। बिल्ली के भागों छींका जो टूट गया। हम अपने सहयोगियों को वर्तमान शिक्षामित्र प्रशिक्षण और टेट प्रतिभाग केस की सच्चाई से रु बा रु करा दें।
जिस तरह बीएड धारक आरटीआई को लेकर ढिंढोरा पीट रहे हैं ये उनकी कमज़र्फ़ी की निशानी है। इसी संदर्भ में हम आधा दर्जन आरटीआई जेब में रखे घूम रहे हैं जो ये सिद्ध करने को काफी हैं कि हमारा प्रशिक्षण वैध है। दूसरे तथ्य ये कि 7 दिसम्बर के कोर्ट आर्डर से इस याचिका की प्रेयर खत्म हो चुकी है। ये याचिका अब सिर्फ मुख्य मामले के साथ नए सिरे से ही सुनी जायेगी।
हम चूँकि अभी तक सिर्फ बचाव पक्ष से लड़ रहे हैं इसलिए इनकी हर बात पर मज़बूती से विरोध तो कर रहे हैं लेकिन अपनी बात कोर्ट को समझा नहीं पा रहे।
इसलिए हमने अलग रास्ता चुना है और यदि हम 9जनवरी से पहले आर्थिक रूप से सक्षम हो गए तो इनकी समस्त याचिकाओं का वो हाल करेंगे जिसकी किसी बीएड बीटीसी याचिकाकर्ता ने कल्पना भी नहीं की होगी।
ये सब हमारे मान सम्मान से जुड़ा है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook