latest updates

latest updates

दीपक मिश्रा जी के पास दो दो इलाहाबाद हाइकोर्ट के आर्डर

मित्रों नमस्कार ,जूनियर की हुई हियरिंग में जिस तरह से NCTE की जज ने बघिया उधेडी उस से खलबली मची है ,दरसल NCTE अब आगे की किसी भी हियरिंग में फजीहत से बचने की तैयारी में है ।
जैसा की इसी साल एप्रिल में शिक्षा मित्र और up सरकार की मंशा तब धरी की धरी रह गयी थी जब शिक्षा मित्र शब्द को डिफाइन करने से ncte को ,कानून मन्त्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में मामला होने के कारण ,मना कर दिया था ।।अभी का जो शिक्षा मित्र शब्दावली है उसके तहत ये पैराटीचर्स का ही क्राइटेरिया भी नही पूरा करते और न आ सकते है चाहे इनकी कितनी भी ट्रेनिंग हो या टेट पास हो ,सहायक अध्यापक तो दूर की बात है इनके लिये ।।।।।।।।।।।।मित्रों जूनियर का ऑर्डर का किसी भी स्तर से अध्ययन करके यही निष्कर्ष निकलता है की दीपक मिश्रा जी के पास दो दो इलाहाबाद हाइकोर्ट के आर्डर है ,एक शिक्षा मित्र का और दूसरा अकेडमिक से हुई भर्ती का। ये दोनों ही निर्णय बेहद मजबूत है जिन्हें दीपक जी कभी इग्नोर नहीँ कर पायेंगे ,कुल मिलाके ये दोनों निर्णय याची लाभ में बूस्टर डोज का काम करने वाले है ,यही नही rte act के तहत रिक्त सीट्स को पूरा न भरकर फुटकर में भरकर भर्ती का भुर्ता सरकार ने बनाया है ,वो सब अकेडमिक से हुई भर्ती जमींदोज हो जायेगी ,और rte act के तहत अब सारे पद सुप्रीम कोर्ट ही भरवायेगी क्योंकि सरकार पद भरने में नाकाम रही है ,बहरहाल याचीवो को सिर्फ़ 22 फेब तक घर बैठकर इंतजार ही करना है इसके अलावा बाकी जितने है उन्हे बेशक टेंशन लना है । dr santosh tiwari टीम अमेठी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates