Important Posts

सेवाकाल में बने पत्रावली, रिटायरमेंट पर भुगतान

अंबेडकरनगर : शासन की मंशा के अनुसार एक मंच पेंशनरों की समस्याओं के समाधान की शुरुआत करते हुए अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय ने कर्मचारियों के सेवाकाल में ही पत्रावलियों को तैयार कर सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद देयकों का भुगतान किए जाने का निर्देश दिया।
सेवा पुस्तिकाओं के अधूरे अंकन के लिए जवाबदेह अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। यहां शिक्षा विभाग से लेकर ¨सचाई, बिजली व स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों के पेंशनरों ने शिकायत दर्ज कराई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए पेंशनर्स दिवस में बेसिक शिक्षा विभाग के पेंशनरों ने सेवा पुस्तिका के अधूरी रहने तथा भियांव शिक्षा क्षेत्र से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका अशराफी देवी व विनोद कुमारी को एक साल बाद भी पेंशन नहीं मिलने का मुद्द उठाया। केंद्र सरकार की ओर से सत्यापन कराए जाने की तिथि 15 दिसंबर के भ्रम में प्रांतीय पेंशनरों द्वारा भी सत्यापन कराए जाने में विलंब किया गया। जबकि प्रदेश में 30 नवंबर तक ही सत्यापन होना था। लिहाजा 1122 पेंशनरों के जीवित होने के सत्यापन के अभाव में पेंशन रोके जाने की समस्या यहां बयां की। अन्य विभागों के पेंशनरों ने भविष्य निधि व बीमा की धनराशि मिलने में महीनों से सालभर का वक्त लगने पर नाराजगी जाहिर की। बताया गया कि सेवानिवृत्ति के बाद देयकों के भुगतान में विलंब की अवधि का ब्याज कोषागार हजम कर जाता है। लिहाजा सेवानिवृत्ति की तिथि से ब्याज समेत भुगतान कराए जाने की मांग की गई। इसके अलावा सेवाकाल के दौरान प्रोन्नत वेतनमान तथा पांचवें वेतनमान का लाभ नहीं मिलने पर आपत्ति जताते हुए इसे दिलाए जाने का आग्रह किया गया। एडीएम ने पेंशनरों की समस्या का निदान किए जाने के लिए शासन को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी जगरोपनराम के अलावा पेंशनर संघ के पदाधिकारियों में भागवत प्रसाद त्रिपाठी, जंत्री प्रसाद, राम आसरे विश्वकर्मा, दयाराम, राम मिलन वर्मा, मोहम्मद उमर व रामजगत वर्मा आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news