प्रमुख संवाददाता-- राज्य मुख्यालय पूरे प्रदेश के मेधावियों
को 19 दिसंबर को लैपटॉप मिल सकता है। वहीं नए स्कूलों का लोकार्पण या
शिलान्यास भी इसी दिन होगा। हर जिले के प्रभारी मंत्री के हाथों ये काम
करवाया जाएगा।
चुनावी आचार संहिता लगने की आहट के साथ ही हर विभाग में कामकाज की रफ्तार तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि जिले में विभाग से संबंधित कोई भी निर्माण कार्य होना हो तो उसका लोकार्पण या शिलान्यास 19 दिसम्बर को प्रभारी मंत्री से करवा लिया जाए। वहीं विभाग पहले ही 22 दिसम्बर से पहले सभी लैपटॉप बांटने के निर्देश जारी कर चुका है। ऐसे में जिले के अधिकारी योजना बना रहे हैं कि 19 दिसम्बर को ही लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम भी प्रभारी मंत्री के हाथों करवा दिया जाए।
नवम्बर के आखिरी हफ्ते में लैपटॉप वितरण की शुरुआत की गई है। इस वर्ष लगभग 1,60,000 लैपटॉप दिए जाने हैं। ये वर्ष 2015 और 2016 के दसवीं व बारहवीं पास मेधावियों को दिए जा रहे हैं। सपा सरकार ने 2012 में लगभग 15 लाख बारहवीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए थे। वहीं 2014 से इसे मेधावियों के लिए सीमित कर दिया गया। सपा सरकार की फ्लैगशिप योजना कन्या विद्याधन भी अब मेधावी लड़कियों को दी जाती है। पहले इसे गरीब लड़कियों तक सीमित किया गया था।
चुनावी आचार संहिता लगने की आहट के साथ ही हर विभाग में कामकाज की रफ्तार तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि जिले में विभाग से संबंधित कोई भी निर्माण कार्य होना हो तो उसका लोकार्पण या शिलान्यास 19 दिसम्बर को प्रभारी मंत्री से करवा लिया जाए। वहीं विभाग पहले ही 22 दिसम्बर से पहले सभी लैपटॉप बांटने के निर्देश जारी कर चुका है। ऐसे में जिले के अधिकारी योजना बना रहे हैं कि 19 दिसम्बर को ही लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम भी प्रभारी मंत्री के हाथों करवा दिया जाए।
नवम्बर के आखिरी हफ्ते में लैपटॉप वितरण की शुरुआत की गई है। इस वर्ष लगभग 1,60,000 लैपटॉप दिए जाने हैं। ये वर्ष 2015 और 2016 के दसवीं व बारहवीं पास मेधावियों को दिए जा रहे हैं। सपा सरकार ने 2012 में लगभग 15 लाख बारहवीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए थे। वहीं 2014 से इसे मेधावियों के लिए सीमित कर दिया गया। सपा सरकार की फ्लैगशिप योजना कन्या विद्याधन भी अब मेधावी लड़कियों को दी जाती है। पहले इसे गरीब लड़कियों तक सीमित किया गया था।
- हिमांशु राणा की पोस्ट: कल शिक्षामित्रों के विरुद्ध पड़ी याचिका WP (c) 915/2016 Jitendra singh sengar & others s State of UP & others का आदेश के सम्बन्ध में
- सुप्रीमकोर्ट में पैरवी को एकजुट हो रहे शिक्षक, एक लाख शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा संकट का काला बादल
- 19 दिसम्बर को यूपीटेट (UPTET 2016) की परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश जारी: देखने के लिए क्लिक करें
- राजकीय कॉलेजों में नौकरी की उम्मीद, इस बार कम जा सकती है मेरिट, देखें सीटों का विषयवार विवरण
- 7th Pay commission: सातवां वेतन में देखें किसे मिलेगा कितना वेतन, जनवरी से मिलेगा 7वें आयोग का लाभ
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines