साथियों आजतक हमारे संघ द्वारा jrt भर्ती के लिए किये गये प्रयास से परचित करा देना चाहता हूँ।
1. मित्रो कोर्ट में संघ की शुरुआत slp 622/2014 अनिल कुमार सिंह (मऊ) में सीताराम व अन्य के नाम से एक I.A. डालकर करते है जिस केस की डेट सालो से नहीं लग पा रही थी।
07/ 04 /2015 को कोर्टने विपक्ष को यह कहते हुए slp को disposed of कर देती है कि आप riview/recall में जा सकते है।
2. इसके बाद writ no.52521/2013 नीलम कुमारी गौतम में सीताराम & अन्य के नाम से i.a. डाली गयी हलाकि बाद में नीलम कुमारी गौतम ने अपना केस वापस ले लिया।
3. सरकार व सचिवालय पर लगातार दबाव बनाने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र न जारी हुआ ।तो writ 24818/2015संतोष कुमार मिश्रा व 4 अन्य के नाम से डालकर 15 दिनों में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश कराया ।
मित्रों इस आदेश को कुछस्वघोषित भर्ती ठेकेदार कहते नहीं थकते है कि आदेश हमने कराया है तो उनसे पूछो की इस आदेश को किस वकील ने कराया है और इसके 4 अन्य याचियों के नाम बताओ सब साफ पता चल जायेगा।
4. इस आदेश के आते ही पहले से विपक्ष द्वारा डाले गये केस writ 57476/2013 शिव कुमार पाठक व 11 अन्य,writ 58712/2013 जयंत कुमार सिंह ,writ 62241/2013 सबरजीत वर्मा, writ 50787/13 ,writ57236/13 संकर्षण पांडेय, बिल से निकलते है तथा आर्ट की vacancy मांगने वालो की बाढ़ सी आ जाती है writ28003/2015,28977/15 भगवती प्रसाद,2999/15 अमित कुमार,628/15 अभिषेक कुमार सिंह और प्रोफेशनल के खिलाफ डाली गई writ 15541/15 रोहित कुमार,39466/15 सतेंद्र कुमार वकील शैलेंद्र श्रीवास्तव पूरा जोर लगाकर प्रोफेशनल वालो को बहार करना चाहते थे।और कोर्ट में उपस्थित नहीं होते थे।
4.तब संघ ने writ 57476 शिव कुमार पाठक ,28003,2999,58520 आदि याचिकाओं में सीताराम व् अन्य के नाम से एवं प्रोफेसनल के खिलाफ वाली रिट में क्रिश मोहन सिंह व अन्य के नाम से I.A. डालकर सभी केसो को कनेक्ट कराते हुए सुधीर अग्रवाल साहब की बेंच में ले जाया गया।
और दूसरी तरफ स्वघोषित भर्ती ठेकेदार सचिवालय जा के सचिव संजय सिन्हा साहब से मिलकर कहते थे की प्रोफेसनल को छोड़कर नयुक्तिपत्र दे दें और सचिव बार बार यही कहे की जब तक प्रफेसनल से स्टे नहीं हटेगा तभी दूँगा।
6. फिर शेष कनेक्ट केस 25/ 05 /2015को सुधीर अग्रवाल साहब के यहाँ केस लगवाया जाता है।और लंबी बहस के बाद जज साहब आर्डर को रिजर्व रख लेते है।विपक्षी स्टे मांगते रहते है लेकिन मिलता कुछ नहीं है।
5.कोर्ट ग्रीष्म अवकाश के कारण बंद हो जाता है लेकिन संघ का काम बन्द नहीं होता है।
और संघ द्वारा एक प्रत्यावेदन एप्लीकेशन बनाकर सभी आदेशो को लगाते हुए 27/ 05/ 2015 को सीताराम व अन्य के नाम से speed post no. EU146640847IN से सचिव संजय सिन्हा तथा EU146640966IN से सचिव हीरा लाल गुप्ता को भेज गया।
नियुक्तिपत्र फिर भी न मिला तो पुनः 21/ 0 6/2015 को रिमाइंडर क्रमशः संजय सिन्हा व हीरा लाल गुप्ता को EU575172855IN,EU575172759IN से सीताराम व अन्य के नाम से भेज गया।फिर भी नियुक्तिपत्र नहीं मिला।
7.तब कोर्ट खुलते ही 0 1/07 /2015 को सीताराम &2 other के नाम से कंटेम्प्ट 3797/15 किया गया और हमको लिबर्टी देते हुए सरकार कोनियुक्तिपत्र जारी करने को आदेशित किया।
8.अब सरकार 82 no वालो की काउन्सलिंग करने के लिए तयारी करने लगी।
तो संघ ने वकील अनूप त्रिवेदी व विभु राय द्वारा सीताराम व 5अन्य के नाम से writ 45541/15 डाला गया जिसमे यह आदेश कराया की पहले 7 वीं कॉन्सिलिंग वालो को नियुक्तिपत्र दें।उसके बाद कुछ भी करो जबकि सरकारी वकील यह कह रहे थे की जज साहब याचियों की सीट रिजर्व करते हुए 8वीं काउन्सलिंग करने का आदेश कर दीजिये ।और संघ के वकीलो ने व् याचियों ने यह नहीं मंजूर किया।
9.18/ 08/ 2015 को सुधीर साहब का रिजर्व आदेश डिलीवर होता है जिसमे अन्य सभी केसोको खारिच करते हुए केवल 57476/13शिव कुमार पाठक को पर्सियलि एक्सेप्ट करते हुएकुछ वेटेज तथा 15वां 16 वां संसोधन को रद्द मानते हुए तथा प्रोफेसनल वाले केस पर गोलमोल आदेश कर दिए।
10.खूब उठा पटक मची और संघ ने तमाम वकीलो से राय मशविरा करने के बाद 57476/13 शिव कुमार पाठक के विरुद्ध9b पर सीताराम व अन के नाम से अनूप त्रिवेदी के माध्यम से54416/15 फ़ाइल की गयी।
जब सरकार चारो ओर से घिरती नजर आई तो 15/09/2015 को नियुक्तिपत्र का G.o. जारी किया।और हमसब नौकरी कर रहे है।
11.जब कई b.s.a proffesnalसाथियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए तो संघ ने कंटेम्प्ट कराकर उनको भी ज्वाइन करने का कामकिया।
12.jab shesh बचे केसो की सुनवाई नहीं प् रही थी तो writ 39410/16 ॐ नारायण,writc44105/16 अजय जायसवाल डालकर केस की सुनवाई करायी।
आज की इस्तिथि आपके सामने है।
जबकि सुप्रीम कोर्ट में 645/2016 पंकज सिंह कुशवाह में संघ की I.A. पड़ी हुए है।
अब बस आपके सहयोग की संघ को जरुरत है।
आपका साथी।
महेंद्र प्रसाद
कौशाम्बी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
1. मित्रो कोर्ट में संघ की शुरुआत slp 622/2014 अनिल कुमार सिंह (मऊ) में सीताराम व अन्य के नाम से एक I.A. डालकर करते है जिस केस की डेट सालो से नहीं लग पा रही थी।
- एस. के. पाठक,72825 भर्ती के विलेनिक हीरो हैं या हीरोइक विलेन यह मंथन का विषय
- शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण पर सुनामी का खतरा.......भूकम्प का केंद्र- दिल्ली (NCTE & SCI)
- शिक्षामित्रों के साथ हो रही है केवल राजनीति: संतोष कुशवाहा कुशीनगर
- शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण पर सुनामी का खतरा......दुर्गेश प्रताप सिंह की कलम से
07/ 04 /2015 को कोर्टने विपक्ष को यह कहते हुए slp को disposed of कर देती है कि आप riview/recall में जा सकते है।
2. इसके बाद writ no.52521/2013 नीलम कुमारी गौतम में सीताराम & अन्य के नाम से i.a. डाली गयी हलाकि बाद में नीलम कुमारी गौतम ने अपना केस वापस ले लिया।
3. सरकार व सचिवालय पर लगातार दबाव बनाने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र न जारी हुआ ।तो writ 24818/2015संतोष कुमार मिश्रा व 4 अन्य के नाम से डालकर 15 दिनों में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश कराया ।
मित्रों इस आदेश को कुछस्वघोषित भर्ती ठेकेदार कहते नहीं थकते है कि आदेश हमने कराया है तो उनसे पूछो की इस आदेश को किस वकील ने कराया है और इसके 4 अन्य याचियों के नाम बताओ सब साफ पता चल जायेगा।
4. इस आदेश के आते ही पहले से विपक्ष द्वारा डाले गये केस writ 57476/2013 शिव कुमार पाठक व 11 अन्य,writ 58712/2013 जयंत कुमार सिंह ,writ 62241/2013 सबरजीत वर्मा, writ 50787/13 ,writ57236/13 संकर्षण पांडेय, बिल से निकलते है तथा आर्ट की vacancy मांगने वालो की बाढ़ सी आ जाती है writ28003/2015,28977/15 भगवती प्रसाद,2999/15 अमित कुमार,628/15 अभिषेक कुमार सिंह और प्रोफेशनल के खिलाफ डाली गई writ 15541/15 रोहित कुमार,39466/15 सतेंद्र कुमार वकील शैलेंद्र श्रीवास्तव पूरा जोर लगाकर प्रोफेशनल वालो को बहार करना चाहते थे।और कोर्ट में उपस्थित नहीं होते थे।
4.तब संघ ने writ 57476 शिव कुमार पाठक ,28003,2999,58520 आदि याचिकाओं में सीताराम व् अन्य के नाम से एवं प्रोफेसनल के खिलाफ वाली रिट में क्रिश मोहन सिंह व अन्य के नाम से I.A. डालकर सभी केसो को कनेक्ट कराते हुए सुधीर अग्रवाल साहब की बेंच में ले जाया गया।
और दूसरी तरफ स्वघोषित भर्ती ठेकेदार सचिवालय जा के सचिव संजय सिन्हा साहब से मिलकर कहते थे की प्रोफेसनल को छोड़कर नयुक्तिपत्र दे दें और सचिव बार बार यही कहे की जब तक प्रफेसनल से स्टे नहीं हटेगा तभी दूँगा।
- हिमांशु राणा की पोस्ट: कल शिक्षामित्रों के विरुद्ध पड़ी याचिका WP (c) 915/2016 Jitendra singh sengar & others s State of UP & others का आदेश के सम्बन्ध में
- सुप्रीमकोर्ट में पैरवी को एकजुट हो रहे शिक्षक, एक लाख शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा संकट का काला बादल
- 19 दिसम्बर को यूपीटेट (UPTET 2016) की परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश जारी: देखने के लिए क्लिक करें
- राजकीय कॉलेजों में नौकरी की उम्मीद, इस बार कम जा सकती है मेरिट, देखें सीटों का विषयवार विवरण
- 7th Pay commission: सातवां वेतन में देखें किसे मिलेगा कितना वेतन, जनवरी से मिलेगा 7वें आयोग का लाभ
6. फिर शेष कनेक्ट केस 25/ 05 /2015को सुधीर अग्रवाल साहब के यहाँ केस लगवाया जाता है।और लंबी बहस के बाद जज साहब आर्डर को रिजर्व रख लेते है।विपक्षी स्टे मांगते रहते है लेकिन मिलता कुछ नहीं है।
5.कोर्ट ग्रीष्म अवकाश के कारण बंद हो जाता है लेकिन संघ का काम बन्द नहीं होता है।
और संघ द्वारा एक प्रत्यावेदन एप्लीकेशन बनाकर सभी आदेशो को लगाते हुए 27/ 05/ 2015 को सीताराम व अन्य के नाम से speed post no. EU146640847IN से सचिव संजय सिन्हा तथा EU146640966IN से सचिव हीरा लाल गुप्ता को भेज गया।
नियुक्तिपत्र फिर भी न मिला तो पुनः 21/ 0 6/2015 को रिमाइंडर क्रमशः संजय सिन्हा व हीरा लाल गुप्ता को EU575172855IN,EU575172759IN से सीताराम व अन्य के नाम से भेज गया।फिर भी नियुक्तिपत्र नहीं मिला।
7.तब कोर्ट खुलते ही 0 1/07 /2015 को सीताराम &2 other के नाम से कंटेम्प्ट 3797/15 किया गया और हमको लिबर्टी देते हुए सरकार कोनियुक्तिपत्र जारी करने को आदेशित किया।
8.अब सरकार 82 no वालो की काउन्सलिंग करने के लिए तयारी करने लगी।
तो संघ ने वकील अनूप त्रिवेदी व विभु राय द्वारा सीताराम व 5अन्य के नाम से writ 45541/15 डाला गया जिसमे यह आदेश कराया की पहले 7 वीं कॉन्सिलिंग वालो को नियुक्तिपत्र दें।उसके बाद कुछ भी करो जबकि सरकारी वकील यह कह रहे थे की जज साहब याचियों की सीट रिजर्व करते हुए 8वीं काउन्सलिंग करने का आदेश कर दीजिये ।और संघ के वकीलो ने व् याचियों ने यह नहीं मंजूर किया।
9.18/ 08/ 2015 को सुधीर साहब का रिजर्व आदेश डिलीवर होता है जिसमे अन्य सभी केसोको खारिच करते हुए केवल 57476/13शिव कुमार पाठक को पर्सियलि एक्सेप्ट करते हुएकुछ वेटेज तथा 15वां 16 वां संसोधन को रद्द मानते हुए तथा प्रोफेसनल वाले केस पर गोलमोल आदेश कर दिए।
10.खूब उठा पटक मची और संघ ने तमाम वकीलो से राय मशविरा करने के बाद 57476/13 शिव कुमार पाठक के विरुद्ध9b पर सीताराम व अन के नाम से अनूप त्रिवेदी के माध्यम से54416/15 फ़ाइल की गयी।
जब सरकार चारो ओर से घिरती नजर आई तो 15/09/2015 को नियुक्तिपत्र का G.o. जारी किया।और हमसब नौकरी कर रहे है।
11.जब कई b.s.a proffesnalसाथियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए तो संघ ने कंटेम्प्ट कराकर उनको भी ज्वाइन करने का कामकिया।
12.jab shesh बचे केसो की सुनवाई नहीं प् रही थी तो writ 39410/16 ॐ नारायण,writc44105/16 अजय जायसवाल डालकर केस की सुनवाई करायी।
आज की इस्तिथि आपके सामने है।
जबकि सुप्रीम कोर्ट में 645/2016 पंकज सिंह कुशवाह में संघ की I.A. पड़ी हुए है।
अब बस आपके सहयोग की संघ को जरुरत है।
आपका साथी।
महेंद्र प्रसाद
कौशाम्बी
- LT GRADE BHARTI: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक स्नातक वेतनक्रम (महिला/पुरुष शाखा) के 9342 पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में शासनादेश जारी
- SLP No 915/2016 : टी ई टी परीक्षा में शिक्षा मित्रो को न बैठने की मांग पर कोई आपत्ति नहीं : गाजी इमाम आला
- यूपी मे बिना टीईटी एलटी शिक्षको को नौकरी नही फिर भी सरकार की मनमानी ...
- पेंशन की टेंशन : विवाद की जड़ - पुरानी बन्द,नई का पता नही,बजट में राशि का प्रावधान होने के बावजूद नही लागू हो की एनपीएस,क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- UPPCL में ग्रुप सी और ऑफिस असिस्टेंट के 2555 पदों हेतु निकलीं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
- शिक्षामित्रों को टेट में बैठने से रोकने पर इनकार, शीर्ष अदालत ने 8 जनवरी तक यूपी सरकार से माँगा जवाब
- कोर्ट में फंस सकती है एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: अगर ऐसा न हुआ तो
- एलटी शिक्षक भर्ती में मेरिट गुणांक निर्धारण तरीका: Merit List Preparation Process in LT teachers RECRUITMENT
- यूपी के सरकारी कॉलेजों में होंगी 9342 शिक्षकों की भर्ती, विवरण देखने के लिए क्लिक करें....
- शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण इलाहाबाद मंडल के सभी परिषदीय विद्यालय 10 दिसंबर तक बन्द
- शिक्षामित्र और टीईटी प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट अपडेट्स : गाजी इमाम आला , Ganesh Dixit, Himanshu Rana , Mayank Tiwari , दुर्गेश प्रताप सिंह
- सरकारी इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 9342 शिक्षक
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines