latest updates

latest updates

आजतक JRT भर्ती के लिए किये गये प्रयास , अब बस आपके सहयोग की संघ को जरुरत

साथियों आजतक हमारे संघ द्वारा jrt भर्ती के लिए किये गये प्रयास से परचित करा देना चाहता हूँ।
1. मित्रो कोर्ट में संघ की शुरुआत slp 622/2014 अनिल कुमार सिंह (मऊ) में सीताराम व अन्य के नाम से एक I.A. डालकर करते है जिस केस की डेट सालो से नहीं लग पा रही थी।
संघ के प्रयासों से 01/04/2015 को कोर्ट no.36 में लगा और जब केस कानंबर आया तो वहां केवल अधिवक्ता विभु राय थे और लगभग 10 मिनट तक बहस की फिर दूसरे अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी जी आते है और जबरदस्त बहस कर केस को अनलिस्टेड करा ले जाते है और केस दूसरे दिन फिर जब सुना जाता है तथा केस को फ़ाइनल सुनाई के लिये 07 /04/ 2015 को रख लिया जाता है
07/ 04 /2015 को कोर्टने विपक्ष को यह कहते हुए slp को disposed of कर देती है कि आप riview/recall में जा सकते है।
2. इसके बाद writ no.52521/2013 नीलम कुमारी गौतम में सीताराम & अन्य के नाम से i.a. डाली गयी हलाकि बाद में नीलम कुमारी गौतम ने अपना केस वापस ले लिया।
3. सरकार व सचिवालय पर लगातार दबाव बनाने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र न जारी हुआ ।तो writ 24818/2015संतोष कुमार मिश्रा व 4 अन्य के नाम से डालकर 15 दिनों में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश कराया ।
मित्रों इस आदेश को कुछस्वघोषित भर्ती ठेकेदार कहते नहीं थकते है कि आदेश हमने कराया है तो उनसे पूछो की इस आदेश को किस वकील ने कराया है और इसके 4 अन्य याचियों के नाम बताओ सब साफ पता चल जायेगा।
4. इस आदेश के आते ही पहले से विपक्ष द्वारा डाले गये केस writ 57476/2013 शिव कुमार पाठक व 11 अन्य,writ 58712/2013 जयंत कुमार सिंह ,writ 62241/2013 सबरजीत वर्मा, writ 50787/13 ,writ57236/13 संकर्षण पांडेय, बिल से निकलते है तथा आर्ट की vacancy मांगने वालो की बाढ़ सी आ जाती है writ28003/2015,28977/15 भगवती प्रसाद,2999/15 अमित कुमार,628/15 अभिषेक कुमार सिंह और प्रोफेशनल के खिलाफ डाली गई writ 15541/15 रोहित कुमार,39466/15 सतेंद्र कुमार वकील शैलेंद्र श्रीवास्तव पूरा जोर लगाकर प्रोफेशनल वालो को बहार करना चाहते थे।और कोर्ट में उपस्थित नहीं होते थे।
4.तब संघ ने writ 57476 शिव कुमार पाठक ,28003,2999,58520 आदि याचिकाओं में सीताराम व् अन्य के नाम से एवं प्रोफेसनल के खिलाफ वाली रिट में क्रिश मोहन सिंह व अन्य के नाम से I.A. डालकर सभी केसो को कनेक्ट कराते हुए सुधीर अग्रवाल साहब की बेंच में ले जाया गया।
और दूसरी तरफ स्वघोषित भर्ती ठेकेदार सचिवालय जा के सचिव संजय सिन्हा साहब से मिलकर कहते थे की प्रोफेसनल को छोड़कर नयुक्तिपत्र दे दें और सचिव बार बार यही कहे की जब तक प्रफेसनल से स्टे नहीं हटेगा तभी दूँगा।
5.इसी बीच आर्ट के व्यक्ति द्वारा slp-D363/2015 भारत सुमन द्वारा डबल बेंच राकेश तिवारी साहब व मुख़्तार अहमद साहब के यहाँ डाली जाती है ।जिसको संघ के वकील अनूप त्रिवेदी व विभु राय द्वारा slp को dismissed 15/ 05/ 2015 को कराया गया।तब जाके आर्ट की vacancy मांगने वालो की writ आना बंद हुई।
6. फिर शेष कनेक्ट केस 25/ 05 /2015को सुधीर अग्रवाल साहब के यहाँ केस लगवाया जाता है।और लंबी बहस के बाद जज साहब आर्डर को रिजर्व रख लेते है।विपक्षी स्टे मांगते रहते है लेकिन मिलता कुछ नहीं है।
5.कोर्ट ग्रीष्म अवकाश के कारण बंद हो जाता है लेकिन संघ का काम बन्द नहीं होता है।
और संघ द्वारा एक प्रत्यावेदन एप्लीकेशन बनाकर सभी आदेशो को लगाते हुए 27/ 05/ 2015 को सीताराम व अन्य के नाम से speed post no. EU146640847IN से सचिव संजय सिन्हा तथा EU146640966IN से सचिव हीरा लाल गुप्ता को भेज गया।
नियुक्तिपत्र फिर भी न मिला तो पुनः 21/ 0 6/2015 को रिमाइंडर क्रमशः संजय सिन्हा व हीरा लाल गुप्ता को EU575172855IN,EU575172759IN से सीताराम व अन्य के नाम से भेज गया।फिर भी नियुक्तिपत्र नहीं मिला।
7.तब कोर्ट खुलते ही 0 1/07 /2015 को सीताराम &2 other के नाम से कंटेम्प्ट 3797/15 किया गया और हमको लिबर्टी देते हुए सरकार कोनियुक्तिपत्र जारी करने को आदेशित किया।
8.अब सरकार 82 no वालो की काउन्सलिंग करने के लिए तयारी करने लगी।
तो संघ ने वकील अनूप त्रिवेदी व विभु राय द्वारा सीताराम व 5अन्य के नाम से writ 45541/15 डाला गया जिसमे यह आदेश कराया की पहले 7 वीं कॉन्सिलिंग वालो को नियुक्तिपत्र दें।उसके बाद कुछ भी करो जबकि सरकारी वकील यह कह रहे थे की जज साहब याचियों की सीट रिजर्व करते हुए 8वीं काउन्सलिंग करने का आदेश कर दीजिये ।और संघ के वकीलो ने व् याचियों ने यह नहीं मंजूर किया।
9.18/ 08/ 2015 को सुधीर साहब का रिजर्व आदेश डिलीवर होता है जिसमे अन्य सभी केसोको खारिच करते हुए केवल 57476/13शिव कुमार पाठक को पर्सियलि एक्सेप्ट करते हुएकुछ वेटेज तथा 15वां 16 वां संसोधन को रद्द मानते हुए तथा प्रोफेसनल वाले केस पर गोलमोल आदेश कर दिए।
10.खूब उठा पटक मची और संघ ने तमाम वकीलो से राय मशविरा करने के बाद 57476/13 शिव कुमार पाठक के विरुद्ध9b पर सीताराम व अन के नाम से अनूप त्रिवेदी के माध्यम से54416/15 फ़ाइल की गयी।
जब सरकार चारो ओर से घिरती नजर आई तो 15/09/2015 को नियुक्तिपत्र का G.o. जारी किया।और हमसब नौकरी कर रहे है।
11.जब कई b.s.a proffesnalसाथियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए तो संघ ने कंटेम्प्ट कराकर उनको भी ज्वाइन करने का कामकिया।
12.jab shesh बचे केसो की सुनवाई नहीं प् रही थी तो writ 39410/16 ॐ नारायण,writc44105/16 अजय जायसवाल डालकर केस की सुनवाई करायी।
आज की इस्तिथि आपके सामने है।
जबकि सुप्रीम कोर्ट में 645/2016 पंकज सिंह कुशवाह में संघ की I.A. पड़ी हुए है।
अब बस आपके सहयोग की संघ को जरुरत है।
आपका साथी।
महेंद्र प्रसाद
कौशाम्बी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates