2011 से चल रही संघर्ष की वीरगाथा : एस के पाठक

ऐतिहासिक दिन है आज .. 2011 से चल रही इस संघर्ष की वीरगाथा का ........आज ही के दिन आज से ठीक दो साल पहले अर्थात 17 दिसम्बर 2014 को माननीय न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और माननीय न्यायमूर्ति उदय
उमेश ललित ने 10 दिसम्बर से चल रही बहस का निष्कर्ष निकालते हुए उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से पेश विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान रमणी से कहा कि ......
1-6 सप्ताह के अंदर 97/105 तक के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दीजिए ।
2-हमने पिछली बार 25 मार्च को आदेश दिया था किंतु अभी तक पालन नहीं हुआ।
3-यू पी वाले तब तक कुछ करना पसंद नहीं करते जब तक की सिर पर तलवार न लटक जाय इसलिए
चौथी और अंतिम बात यह कि
4-नियुक्ति किये बगैर और हमारे आदेश की अनुपालन आख्या लिए बगैर अगली तारीख पर अदालत में मत दिखयी पड़ियेगा ।
ये चारों बातें मेरी कही नहीं है बल्कि न्यायाधीश द्वय ने आज से ठीक दो साल पहले देश की सबसे बड़ी अदालत में कही थी ।
इस आदेश का परिणाम 19 जनवरी 2015 को टेट मेरिट से उत्तर प्रदेश में प्रथम अध्यापक की नियुक्ति के रूप में परिलक्षित हुआ ।
अब आइये थोड़ा सा उस बहस पर भी चर्चा कर ली जाय जिस पर माननीय न्यायमूर्ति द्वय ने यह निष्कर्ष निकाला...यहाँ से विषय गंभीर है .....अत्यंत ध्यान देने लायक भी है ......
सर्वप्रथम हम लोगों को विशेष सुना नहीं गया क्यों की बहस 10 दिसम्बर से चल रही थी और हम लोग काफी कुछ सुना चुके थे थोड़ी देर बाद नम्बर था भारत सरकार सरकार की तरफ से पेश सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार का ...जिनको एक दिन पहले ही कोर्ट ने बता दिया था कि कल आपको हमें असिस्ट करना है और वे ncte के अधिवक्ताओं से ब्रीफ लेकर आये थे और उस दिन यानी 17 दिसम्बर को कोर्ट में वे SG को असिस्ट कर रहे थे ।
कोर्ट ने SG रंजीत कुमार से पहला प्रश्न किया ...
"शुड गिव वेटेज टू टी ई टी स्कोर " से आपका क्या आशय है ?व्याख्या करिये ।
SG ने कोर्ट को को बताया मैंने NCTE की टीम डिस्कस किया है इसका आशय यह है कि अकेडमिक या अन्य किसी स्कोर के मुकाबले TET स्कोर को वरीयता ।
कोर्ट ने कहा उदाहरण सहित समझाइये ....
सॉलिसीटर जनरल ने कहा वेटेज या वरीयता का आशय यह है कि यदि चयन प्रक्रिया मेंअकेडमिक या अन्य स्कोर 49 % लिया जाता है तो टेट का स्कोर 51 % लिया जाना चाहिए ।
न्यायमूर्ति जस्टिस यू यू ललित ने SG से अगला सवाल दाग की क्या इसे 51 टू 100% किया जाय तो ??
सोलीसीटर जनरल ने जवाब दिया नो प्रॉब्लम यह गाइड लाइन के अकॉर्डिंग है ।
जस्टिस ललित ने अगला प्रश्न किया यदि TET स्कोर को ही 100% वेटेज दिया जाय तो?
सॉलिसीटर जनरल ने जो जवाब दिया वो विरोधियों के लिए सबसे अधिक घातक साबित हुआ ।
SG ने कहा नो प्रॉब्लम 100% वेटेज गाइड लाइन के अकॉर्डिंग और करेक्ट इन लॉ है ।
बस इसके बाद न्यायमूर्ति द्वय सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मान रमणी की तरफ मुखातिब होते हुए बोले मिस्टर रमणी 12TH और 15TH दोनों अमेंडमेंट आप यानि""स्टेट ऑफ़ यू पी""ने किये । 12TH NCTE की गाइड लाइन को फॉलो करता है और करेक्ट इन ला है जबकि 15TH करेक्ट इन लॉ नहीं है क्यों की NCTE की गाइड लाइन को फॉलो नहीं करता ।इस लिए बारहवें संशोधन से भर्ती करके तब आइये । नियम बनाना आपका काम है और दोनों नियम आप ने ही बनाये हैं ।
सनद रहे की सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार को कोर्ट ने एमाइकस क्यूरी अर्थात न्याय मित्र नियुक्त किया था कोर्ट को असिस्ट करने के लिए ।
सरकार ने तब भी चीख चीख कर कहा था हमारी50000 अकेडमिक भर्तियों की जीवनलीला समाप्त हो जाएगी जिसमें 29334 गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती भी शामिल थी पर एक पैसे की रियायत नहीं मिली ।
अब इसी पथ का अनुसरण माननीय उच्च न्यायालय द्वारा एक लाख अकेडमिक भर्तियों के संदर्भ में किया गया है ।
कुछ नया भी ...की वेटेज को पहली बार स्पष्ट तरीके से परिभाषित किया गया ।
मुझे लगता है मैं आपको जो समझाना चाह रहा था वह आप समझ चुके होंगे ।
हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सिर्फ अपना कर्म करते जाना है बस ।
रही बात वेटेज वेटेज पाठक पाठक खरे खरे की तो सिर्फ इतना कहूंगा कि आप सभी दिल से आशीर्वाद दीजिये की खरे और एस के पाठक अपना काम अर्थात शत प्रतिशत परिणाम देने में खरे रहें और हमारे विरोधी अपना काम अर्थात हमारी आलोचना करने में सदैव की भांति खरे रहें।
आप सभी का आशीर्वाद बेहद जरूरी है क्योंकि इधर बहुत काम है और उधर केवल एक ही काम है पिछले पांच साल से और वह है वेटेज वेटेज पाठक पाठक खरे खरे अर्थात हमारी आलोचना ।
खैर इसी क्रम में आप सभी को सादर यह भी अवगत कराना है कि कल दिनांक 18 दिसम्बर 2016 JRT की एक मीटिंग रानी लक्ष्मी बाई पार्क झाँसी में रखी गयी है जिसमें योगेंद्र यादव 8115546070 मौजूद रहेंगे ।झाँसी एवं आस पास के जिलों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं ।
हम सभी सत्य और न्याय के पथ पर सदैव आगे बढ़ते रहें इसी कामना के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का आकांक्षी ....
आपका
एस के पाठक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines