मेरी भावनाएँ , समय हो तो ही पढ़ें : आज KVS PRT Music का पेपर हुआ..

आज KVS PRT Music का पेपर हुआ.. बीती रात नींद भी नहीं आई थी , बहुत इंतजार था पेपर का.. क्यूंकि इसी से ये पता लगने वाला था कि KVS PRT का पेपर कैसा आने वाला है... CBSE कैसा पेपर बनायेगी !!!
फिर आज पेपर देखा.. 30 में से सिर्फ 18 प्रश्न Current Affairs से हैं.. यानी 60 %... मैन बुकर प्राइज 2015 का पूछ रखा है.. क्यूँ ?? 2016 में बुकर प्राइज दिया ही नहीं गया क्या ?? जो 2015 का पूछना जरूरी है ( हालांकि उत्तर पता था ) 2015 का था तो उसे Current Affairs का नहीं कह सकते... यानी 30 में से 12 प्रश्न GK के.... अगर GK ही पूछनी थी तो सिलेबस में current Affairs भी क्यूं दे रखा है ????
सबसे बड़ी बात... रियो में भारत की तरफ से रजत !! सर्वाधिक स्वर्ण !! भारत का स्थान !! मानवाधिकार दिवस !! माजुली !! UN सदस्य !! फीफा विश्वकप 2018 !! 2020 में ओलंपिक कहां ??? हद है... "हद"
CA के 18 में से 11-12 प्रश्न ऐसे हैं जो मेरी गली के कुत्ते को भी आते हैं... मैंने 1 सितंबर से KVS की तैयारी शुरू की थी.. जिंदगी में जो भी Exam दिये , कभी 20 दिन से ज्यादा नहीं पढ़ा
अबकी बार सोचा मेहनत करते हैं खूब.. और फिर धीरे-धीरे CA का जूनून सवार हो गया मुझ पर.. अब तक मैं 1700 घंटे पढ़ चुका हूँ..
और इन 1700 घंटों में मैंने सिर्फ CA ही पढ़े हैं.. Hindi-English हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं.. Reasoning और Pedagogy/Teaching Methodology में IQ Level के हिसाब से मार्क्स आते हैं.. उनको पढ़ना व्यर्थ है ( ये मेरी निजी सोच है ) Reasoning में बिना पढ़े ही भरोसा है कि 40 में से 40 ही आयेंगे
सिर्फ करंट अफेयर्स पढ़े और बेहद गहराई से पढ़े हैं.. लेकिन आज का पेपर देखके मैं टूट गया... 40% तो GK भरी पड़ी है और जो CA के प्रश्न हैं वो इतने आसान कि कोई भी कर देगा.. जिसने Normally 1-2 घंटे पढ़ाई की होगी , वो भी कर देगा.. जिसने अब तक तक तैयारी शुरू नहीं की , अगर कल शुरू करता है.. 20 दिन पढ़ेगा तो भी ये CA के सभी प्रश्न उसके सही होंगे.. और जो GK के प्रश्न आये , उनमें सब लगभग Equal ही होंगे.. जिन्होंने बहुत समय से बहुत ज्यादा CA पढ़ी है.. उनको कोई फायदा नहीं.. हां पता है पिछले साल भी GK के प्रश्न थे पर वो इतने बकवास प्रश्न नहीं थे.. उन प्रश्नों को भी CA से निकाला गया था.. यानी CA से ही थोड़ी गहराई से प्रश्न थे व अच्छे प्रश्न थे.. लेकिन इस बार तो हद हो गई.... और ये भी तय है कि ऐसा ही PRT में 7 जनवरी को होने वाला है... आप बोर हो रहे हो तो मेरा लेख पढ़ना छोड़ सकते हो यहीं.. मेरे पास आज बहुत सारा टाइम है... आज मैं बहुत हताश और निराश हूं.. मैंने पागलों की तरह current Affairs पढ़े हैं.. दिन में 16-17.. 18 घंटे तक पढ़ाई.. फायदा क्या ???? आज किस्मत ने CA में मुझे उनके बराबर ला खड़ा किया जिन्होंने मेरे मुकाबले 10% भी मेहनत नहीं की होगी... 2020 ओलंपिक कहाँ ?? ये प्रश्न पेपर में ?? भारत की ओर से रियो में रजत ?? ये प्रश्न पेपर में ?? हद है यार... मैंने सुबह 7 बजे जागके रात 2-2 बजे तक बिना रूके current Affairs पढ़े हैं.. इस प्रश्न के लिये ?? कि 2020 ओलंपिक कहाँ होंगे ?? दिमाग की नसों में दर्द हुआ पिछले महीने.. दवा लाया लेकिन Continue ज्यादा पढ़ते रहने की वजह से खास आराम नहीं हुआ.. मम्मी लगातार खूब डाँटती रही कि नहीं पढ़ना इतना.. मैं कहता मम्मी अगर मैं 7 जनवरी से पहले मर भी गया ना , तो भी मैं KVS के लिये Current Affairs पढ़ता रहूंगा.. 2020 ओलंपिक कहाँ होंगे.. इस प्रश्न के लिये ?? Current Affairs में मेरा नंबर कट जाये , इस बात की संभावना माइनस में है , चाहे कैसा भी प्रश्न हो , लेकिन हो CA का... लेकिन इसमें तो ऐसे प्रश्न हैं कि किसी का नहीं कटेगा नंबर.. और जो GK के हैं , उनमें सब लगभग बराबर / According to IQ Level... कोई फायदा नहीं.. आज मेरी 1700 घंटे की मेहनत मिट्टी में मिल गई , ऐसे प्रश्न हैं , जो 1700 की जगह 70 घंटे पढ़ा होगा , वो भी कर देगा सारे... लोग जिस दिन रीट की मेरिट आने पर ग्रुप्स में जश्न मना रहे थे.. मेरा हो गया.. मेरा हो गया.. मैं उस दिन भी पढ़ रहा था.. Selection तो होगा अब भी.. लेकिन जिस जूनून के साथ Current Affairs पढ़े.. वो सब बेकार.. खाना खाने का भी Fix Time रहा मेरा - 3 मिनट.. सिर की नसों में दर्द से परेशान रहा हूं.. नींद की गोलियां खाकर सोया हूं.. मैंने उस इंतहा तक पढ़ाई की है पिछले 100 दिन में... 2020 ओलंपिक कहाँ होंगे ? इस प्रश्न के लिये... रजत सिंधु ने जीता या साइना ने.. इस प्रश्न के लिये..
जब सिलेबस में current Affairs है तो उसी में से प्रश्न क्यूं नहीं ?? और बाकी प्रश्न इतने आसान क्यूं ???
आज से पढ़ना बंद कर चुका हूं मैं पूर्णतया ( दूसरे Subjects तो वैसे भी नहीं पढ़ने वाला था ) आज पेपर देखके CA ( मेरा जूनून ) भी बंद... कोई मतलब नहीं रह गया पढ़ने का.. जितने Marks आयेंगे , वो Already "Fix" हैं..... Very Bad Day
मम्मी से कहता.. मैं भी देखता हूँ CBSE वाले CA का वो प्रश्न कहाँ से लाते हैं जो मेरा गलत होगा... लेकिन , सबके ही सारे प्रश्न सही होंगे इस हिसाब से CA के तो ( GK के अलावा ) मेरी गली के कुत्ते से पूछा मैंने अभी.. 2020 ओलंपिक कहाँ होंगे... उसने भी बता दिया........... टोक्यो... और फिर ये बात तो उसने बिना पूछे ही बता दी कि.. पीवी सिंधु ने रजत जीता था अबकी बार
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines