latest updates

latest updates

अगामी 22 फ़रवरी हमारे जीवन की बहुत ही अहम तारीख , तय होगी हमारे भविष्य की दशा एवम् दिशा

अगामी 22 फ़रवरी हमारे जीवन की बहुत ही अहम तारीख होगी। 22 फ़रवरी को हमारे भविष्य की दशा एवम् दिशा तय होगी। अपने भविष्य के निर्धारण में हमारा भी योगदान होगा। आज हमारे मुकदमे में हम 50% है। टेटवो एवम् शिक्षा मित्रो में इस समय दोनों बराबरी की स्थिति है।
अगर हमे अपनी जितने की स्थिति में सुधार करना है तो बस एक ही उपाय है टॉप मोस्ट फेस वेल्यू वकील। बेहतर कोर्ट तैयारी । सटीक रणनीति। टॉप मोस्ट फेस वेल्यू वकील हम सब के सहयोग पर निर्भर करता है। बेहतर तैयारी एवम् सटीक रणनीति तो टीम के पास है ही। टॉप मोस्ट फेसवेल्यु वकील के लिए सभी साथी दिल खोलकर सहयोग करे। नोकरी से हमारा समाज में मान सम्मान है। याद करो हम सब 12 सितम्बर के बाद सभी लोगो की नजरो में हंसी के पात्र बन गए थे। अब ये हम सब के ऊपर निर्भर है की हमे दुबारा हंसी के पात्र बनना है या स्वाभिमान के साथ सर उठाकर जीना है। हमको अपने आपको सिद्ध करने का यह अंतिम अवसर है। कहीँ ऐसा न हो जाए की सांप निकल जाए और बाद में लाठी पिटते रह जाए। समय रहते हुए ही सहयोग दे। सहयोग अपनी आत्मा की आवाज पर दे जो भी आपकी नजरो में सबसे अच्छा कार्य सुप्रीम कोर्ट में कर रही है।
संजीव धारीवाल
सहारनपुर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates