Monday 30 January 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ सुप्रीम कोर्ट : आज वो ही हुआ जिसकी सम्भावना थी , मैटर 22 फरवरी को टैग : उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ

ब्रेकिंग न्यूज़ सुप्रीम कोर्ट : आज वो ही हुआ जिसकी सम्भावना थी 22 फरवरी को टैग होगया है अपना मैटर आज कोर्ट में अकेडमिक परिवार की तरफ से हंमारे वकील जे0र0टी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ऑर0के0 सिंह जी बी0टी0सी की तरफ से दुष्यन्त दवे निदेश गुप्ता जी ने जोरदार बहस से अपना पक्ष रखा
और विरोधियो के वकील संजय हेगड़े व् आनंद नंदा की हेकड़ी निकाल दी* जोकि याची लाभ की बार बार मांग कर रहे थे अलग से अपना पक्ष रखने के लिए अलग से सुनवाई करवानें की मांग कर रहे थे बोल रहे थे *Their appointment has been done on illegal amendment which is struck down by the highcourt the shuoud be removed* लेकिन वकीलो के जबर्दस्त बहस को सुनकर न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी व् भानुमति जी ने उनकी एक न सुनी और सीधा बोल दिया की *I am not going to pass any order angainst appointed person today* जिसका मतलब साफ है कि हमारी जीत का आगाज हो गया हैं लेकिन मेहनत और अच्छे वकील्ल मजबूत पैरिवी जरूरी है इसलिए सब आर्थिक सहयोग दे ।हमारा यहाँ कल दोपहर से आना और मेहनत करना सफल रहा बाकि विश्वास बनाये रखे अभी ऑर्0 के सिंह जी के चैंबर में हु फिर मनुसिंगवी जी से मिलना है बाकी सब ऑर्डर आने के बाद बताऊंगा इतना साफ़ है इस महासंग्राम में हंमारे वरिस्ठ अधिवक्ता अभषेक मनुसिंगवी जी व् निदेश गुप्ता व् ऑर0के0 सिंह जी व् अन्य 22 फरवरी को विरोधियो के मंसूबो को ध्वस्त करेंगे । जिन्होंने सहयोग नहीं भेजा तुरंत ही क्रिष मोहन जी के खाते में भेजे सबकी आजीविका के लिए द्यन्यवाद ।

सत्यमेव जयते
जय जे0र0टी0
अकैडमिक शिक्षक एकता जिंदाबाद
आपका अपना छोटा भाई व् शुभचिंतक
*विशाल कुमार लाम्बा*
*मिशन विजय सुप्रीम कोर्ट*
(*उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ)*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /