Monday 30 January 2017

दीपक मिश्रा जी का 22 फरवरी को जूनियर मैटर भी टैग करना महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग गेम प्लान की याद दिला रहा है .....

दीपक मिश्रा जी का 22 फरवरी को जूनियर मैटर भी टैग करना महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग गेम प्लान की याद दिला रहा है .....
महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आते ही सेट होने में टाइम लेते थे सिंगल और डॉट बॉल खेलकर प्रेशर इतना बढ़ा देते थे कि लास्ट के overs में टास्क असंभव नजर आता था पर अपने शॉट और गुड लक के दम पर मैच जिता देते थे अब यही कार्य दीपक मिश्रा जी कर रहे हैं 72825 से सम्बंधित विभिन्न मामले भी 22 फरबरी को सुने जाने हैं इसके साथ साथ महत्बपूर्ण शिक्षामित्र मैटर ,ट्रेनिंग मैटर और अब जूनियर मैटर भी 22 को टैग हो गया है ...

दीपक मिश्रा जी के योग्यता पर कोई शक नहीं कर रहा पर अभी तक 72825 के बेस पर फाइनल डिसीजन ना दे पाना चिंता की बात है ....

जिस तरह से दीपक मिश्रा जी टेट मेरिट के समर्थक रहे हैं जूनियर अकैडमिक खेमे में खलबली मचनी स्वाभाविक है ....

फिर से डेट पर डेट का खेल ना सुरु हो जाये इसकी आशंका बनी हुई है अब देखना है कि असंभव दिखने वाले लक्ष्य को दीपक मिश्राजी महेंद्र सिंह धोनी बनकर जिता पाते हैं या नहीं...

Avnish Avi..
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /