Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गाजी इमाम आला ने पूरे प्रदेश में क्रमिक अनशन कार्यक्रम मानदेय बृदि होने तक शान्तिपूर्ण तरीके से जारी रखने का किया आव्हान

गाजी इमाम आला ने पूरे प्रदेश में क्रमिक अनशन कार्यक्रम मानदेय बृदि होने तक शान्तिपूर्ण तरीके से जारी रखने का किया आव्हान सभी जिला अध्यक्ष /समायोजित शिक्षक /शिक्षा मित्र को निदेशित किया जाता है कि संगठन के दृारा पूरे प्रदेश में क्रमिक अनशन कार्यक्रम मानदेय बृदि होने तक शान्तिपूर्ण तरीके से जारी रक्खे।
आज माननीय मुख्य मंत्री जी से मिलकर मानदेय वृद्धि करने पर बात की गई है। उसके बाद सचिव मुख्य मंत्री जी प्राजल यादव जी से मिलकर पत्रावली सचिव बेसिक शिक्षा के पास भेजवा दिया गया है।
मित्रो शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम जारी रक्खे। कल बेसिक शिक्षा मंत्री जी सुबह दस बजे मिलकर अति शिध्र शासनादेश जारी करने का प्रयास किया जाएगा।साथ में संगठन के पदाधिकारी प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष इलाहाबाद वसीम अहमद, जिला महामंत्री बलिया पंकज सिंह, शिव किशोर दिवेदी (लखनऊ) अनवारूल रहमान खान (बहराईच) हरिनाम (लखनऊ) कुलदीप यादव (चिनहट ब्लाक अध्यक्ष, लखनऊ) अरविन्द सिंह सम्पादक शिक्षक उदबोधन पत्रिका। उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates