UP ELECTION 2017: अगले हफ्ते होगा उप्र समेत पांच राज्यों में चुनाव का एलान

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का एलान अगले हफ्ते करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रलय ने चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करवाने को सहमति भी दे दी है। ये चुनाव फरवरी में कई चरणों में हो सकते हैं।
मार्च के मध्य तक आयोग सभी राज्यों के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है।1केंद्रीय चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव की घोषणा एक साथ ही की जाएगी। हालांकि इन पांच राज्यों में देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के भी शामिल होने की वजह से मतदान का सिलसिला लंबा खिंचेगा। फरवरी से शुरू हो कर यह मार्च के पहले सप्ताह तक जा सकता है। मध्य मार्च तक इन राज्यों के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने के लिए पिछले दिनों आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रलय से सुरक्षा बल की उपलब्धि पर भी चर्चा कर ली है। गृह मंत्रलय ने 85 हजार अर्धसैनिक बल उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है। पंजाब, मणिपुर और गोवा की विधानसभा की अवधि 18 मार्च को समाप्त हो रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines