Breaking Posts

Top Post Ad

दारोगा भर्ती में 10612 अभ्यर्थी सफल, कर्मचारी चयन आयोग ने वेबसाइट पर जारी किया रिजल्ट, सफल अभ्यर्थियों का अब होगा चिकित्सीय परीक्षण

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने दिल्ली पुलिस व सीआइएसएफ समेत ों में सब इंस्पेक्टर 2016 पद के द्वितीय प्रश्नपत्र का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 10612 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, अब चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
आयोग की ओर से कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थियों के अंक जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाएंगे। 1एसएससी ने इस भर्ती के लिए प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 20 मार्च 2016 को कराई थी, इसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की पुनर्परीक्षा भी हुई थी। पहले पेपर का रिजल्ट 28 जुलाई 2016 को ही जारी हो चुका है, जबकि दूसरा प्रश्नपत्र 18 दिसंबर 2016 को हुआ था। इसका रिजल्ट आयोग की ओर से मंगलवार देर शाम को जारी किया गया है। इसे भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परिणाम में पुरुष अभ्यर्थियों में 3030 सामान्य वर्ग, 4541 ओबीसी, 957 एससी, 721 एसटी एवं 401 एक्स सर्विसमैन समेत 9650 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। 1वहीं, सामान्य वर्ग का कटऑफ 70, ओबीसी का 60, एससी एवं एसटी का 50-50 और एक्स सर्विसमैन का 40 है। इसी तरह महिला अभ्यर्थियों में 318 सामान्य, 404 ओबीसी, 118 एससी एवं 86 एसटी समेत कुल 926 का चयन हुआ है। महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ पुरुषों के बराबर ही है। अब सभी चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जल्द होगा। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook