TGT RESULT: स्नातक शिक्षक गणित का अंतिम परिणाम घोषित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 गणित विषय का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कुल 805 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं उनमें 761 बालक एवं 44 बालिका संवर्ग से हैं। रिजल्ट चयन बोर्ड कार्यालय एवं वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। 1चयनित अभ्यर्थियों को कालेज आवंटन के लिए बुधवार को कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।चयन बोर्ड एक के बाद एक परिणाम जारी कर रहा है। मंगलवार देर शाम टीजीटी 2013 गणित का भारी-भरकम रिजल्ट दिया गया है। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा हो रही थी। 1चयन बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि बालक संवर्ग में 388 सामान्य वर्ग, 190 पिछड़ी जाति, 182 अनुसूचित जाति एवं एक अनुसूचित जनजाति का अभ्यर्थी सफल हुआ है। ऐसे ही बालिका संवर्ग में 14 सामान्य वर्ग, 19 पिछड़ी जाति, 11 अनुसूचित जाति की अभ्यर्थी हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर इसे देख लें और चयनित अभ्यर्थियों के कालेज आवंटन का कार्यक्रम बुधवार को जारी किया जाएगा। 1टीजीटी कला का परिणाम इसी हफ्ते : चयन बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि टीजीटी 2013 कला विषय का परिणाम भी लगभग तैयार है। उसे भी इसी सप्ताह जारी करने की तैयारी है। कला विषय के सफल अभ्यर्थियों की तादाद गणित के मुकाबले और अधिक होगी। 12011 कॉपियों की स्कैनिंग शुरू : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वादे के मुताबिक प्रवक्ता एवं स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी-पीजीटी 2011 की उत्तर पुस्तिकाओं का परिणाम तैयार कराना शुरू कर दिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines