latest updates

latest updates

सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा शिक्षक/शिक्षामित्रों को न्याय :-प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष

सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा शिक्षक/शिक्षामित्रों को न्याय :-प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
(आगरा)दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक जिला कार्यालय रामबाग आगरा पर हुई! माननीय सुप्रीम कोट दिल्ली से बापस लौटते समय संगठन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी व जिलाध्यक्ष कन्नौज ह्रदयेश दुवे ने बैठक मे पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट की स्थित से अवगत कराया!
जिलाध्यक्ष रामगोपाल सिह द्वारा उनका स्वागत किया गया! इस मौके पर मीडिया से प्रेस वार्ता मे श्री द्विवेदी जी ने कहा कि सुनबाई ना होना अवशेष शिक्षामित्रो के लिये दुर्भाग्यपुर्ण है! उन्होने कहा कि जब तक न्यायालय से फैसला ना हो तब तक अबशेष शिक्षामित्रो के मानदेय बढोत्तरी के लिये 11 मार्च के बाद सरकार के गठन होने पर शासन स्तर पर दबाब बनाया जायेगा! इस मौके पर कन्नौज जिलाध्यक्ष ह्रदयेश दुवे ने कहा कि शिक्षामित्र संगठन पर भरोसा बनाये रखे किसी भी अफबाह से बचे, जिलाध्यक्ष आगरा राम गोपाल सिह ने कहा कि शिक्षामित्रो का भविष्य उज्जवल है! लेकिन उसके लिये सही जगह प्रयास करने की आवश्यकता है! इस मौके पर संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरू पचौरी, निशा सिकरवार, विनय कुमार, लेखेनद्र कुमार, रचना, रतन जी, मंजू देवी, कल्पना, प्रेमपाल सिह आदि लोग मौजूद रहे!
आपकी:-
नीरू पचौरी (प्रदेश मीडिया प्रभारी)
रामगोपाल सिह (जिलाध्यक्ष आगरा)
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ आगरा!!

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates