72825 में कायर्रत अजीज गुरुजनों,
किसी व्यक्ति की फितरत उसके इतिहास को देख कर आंकलित जाती है।
1⃣★2012 में हाइकोर्ट में स्टे लगने पर कहा गया हम कपिल देव यादव की रिट में *थर्ड पार्टी* बन गए हैं और 55000 रूपये में नामी अधिवक्ता *आर एन सिंह जी* को हायर कर लिया है।🤔
●सच्चाई -आर एन सिंह जी अपने मैटर में कभी हाईकोर्ट ही नही गए बल्कि उनकी उनकी जगह उनके सुपुत्र वी के सिंह जी(11000 फीस) ही कोर्ट गए। अगर थर्ड पार्टी के रूप में समय से कपिल की रिट में इम्प्लीड किये होते ,तो सिंगल बेंच से भी ओल्ड एड विजेता होता ।
2⃣★ नामी अधिवक्ता अशोक खरे साहब को हायर किया।🤔
●सच्चाई --अखिलेश त्रिपाठी की रिट की लीडिंग रिट से न जाने कब आशीष मिश्रा की रिट लीडिंग हो गयी और *खरे साहब नए विज्ञापन में फीस कम करवाने की बहस* करवाने लगे।जबकि श्रीमान मसीहा जी के अलावा टेट मैटर पर खरे साहब किसी से बात नही करते हैं।🤔
3⃣★ सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल साहब को हायर किया।🤔
●वास्तविकता- कपिल सिब्बल साहब को हायर किया, लेकिन *काल्पनिक रूप से।* एक बार 16 दिसम्बर 2014 को दूसरी बार 27 जुलाई 2015 को।
16 दिसम्बर को 2014 को *सिब्बल जी*को न भेजकर इन्होंने वकील ml वर्मा जी को भेजा जो *केस को संविधान पीठ में भेजने के लिए*सुप्रीम कोर्ट में जोर शोर से पैरवी कर रहे थे।
★22जनवरी 2017 की लखनऊ मीटिंग में सिब्बल साहब की फीस 15 लाख उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश के शिक्षकों को धन्यवाद दिया , अब प्रश्न यह है जब सिब्बल इंगेज नही हुए तो वह 15 लाख इनके पास सुरक्षित पड़ा है,जिसकी पुष्टि इनके भूतपूर्व कोषाध्यक्ष *संजय सहारनपुर* से की जा सकती है।
4⃣★07 जुलाई को नागेश्वर राव साहब को हायर किया गया।
07 जुलाई 2015 को एक बार नागेश्वर राव सर पूरे टाइम कोर्ट में रहे और उसके बाद 27 जुलाई 2015को नागेश्वर राव केवल 10 मिनट कोर्ट में उपस्थित रहे। उसके बाद की जुलाई 2015 से विभिन्न तारीखों पर केवल नागेश्वर राव साहब के नाम पर प्रदेश को लूटा गया।
इधर मयंक तिवारी लिखते रहे कि हमने नागेश्वर राव को हायर कर लिया उधर मसीहा जी भी यही लिखते रहे।
5⃣★ अब 22 फ़रवरी 2017 के लिए aor शारदा देवी के साथ फोटो खीचवा ली और पी पी राव जी को हायर करने का दावा किया जा रहा है।
◆ शारदा देवी वही aor है जिन्होंने 20000 फ़र्ज़ी प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की बात कोर्ट में बोली 05 मई 2015 के आदेश में यह तथ्य वर्णित है।
*शारदा देवी अभी पिछली डेट तक मयंक तिवारी के साथ याचियों की पैरवी कर रही थीं।*
जितेंद्र शाही का sm गुट भी पी पी राव को हर डेट पर हायर करने का दावा करता रहा है।🤔
★★★★★★★★★★
🤔पूरे प्रदेश को जॉब दिलवाने का दावा करने वाला मसीहा आज स्वयं कंटेम्प्ट करके अपनी जॉब वापस क्यों नहीं ले रहा है❓❓❓
याची मेला लगाकर याची बनाने का व्यवसाय अब मन्दा हो चुका है तो शायद वेतन पा रहे 72825 की याद दुबारा आ गई है???
⭕कुछ अनुत्तरित प्रश्न❓❓❓
*इस भर्ती का भुर्ता बनाने वाले मसीहा जी इस बार पैरवी किसकी करेंगे*❓
1)29334 जूनियर भर्ती जिसमे मसीहा जी ने *100%टेट मेरिट के स्थान पर टेट वेटेज* की मांग की है।
2) याची कैम्प में मसीहा जी की टीम द्वारा बने याची
3) *हम 72825 अंतरिम राहत के अधीन अध्यापक*
4) *मामले को संविधान पीठ में भेजने की*
आपका
*विप्लवी तत्व*
*अनिल कुंडू*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
किसी व्यक्ति की फितरत उसके इतिहास को देख कर आंकलित जाती है।
- UPTET एक अपील : विनय पाण्डये जी का बीएड टेट पास 2011 के लोगो के लिए इसे जरूर पढे.।
- इस पढ़े-लिखे व्यक्ति का गुनाह इतना था कि इसने शिक्षक बनने का सपना देखा.....अरशद अली
- हाईकोर्ट का आर्डर शिक्षामित्र नही बनेगे शिक्षक, क्या यही आर्डर सुर्पीम कोर्ट से भी होगा या नही जाने
- 7तवाँ वेतन आयोग के अनुसार पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में वेतन निर्धारण हेतु जारी आदेश देखें
- 22 फरवरी को होगा 3.50 लाख शिक्षक भर्तियों पर होगा निर्णायक फैसला, सुप्रीमकोर्ट में होगा रोजीरोटी का फैसला
1⃣★2012 में हाइकोर्ट में स्टे लगने पर कहा गया हम कपिल देव यादव की रिट में *थर्ड पार्टी* बन गए हैं और 55000 रूपये में नामी अधिवक्ता *आर एन सिंह जी* को हायर कर लिया है।🤔
●सच्चाई -आर एन सिंह जी अपने मैटर में कभी हाईकोर्ट ही नही गए बल्कि उनकी उनकी जगह उनके सुपुत्र वी के सिंह जी(11000 फीस) ही कोर्ट गए। अगर थर्ड पार्टी के रूप में समय से कपिल की रिट में इम्प्लीड किये होते ,तो सिंगल बेंच से भी ओल्ड एड विजेता होता ।
2⃣★ नामी अधिवक्ता अशोक खरे साहब को हायर किया।🤔
●सच्चाई --अखिलेश त्रिपाठी की रिट की लीडिंग रिट से न जाने कब आशीष मिश्रा की रिट लीडिंग हो गयी और *खरे साहब नए विज्ञापन में फीस कम करवाने की बहस* करवाने लगे।जबकि श्रीमान मसीहा जी के अलावा टेट मैटर पर खरे साहब किसी से बात नही करते हैं।🤔
3⃣★ सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल साहब को हायर किया।🤔
●वास्तविकता- कपिल सिब्बल साहब को हायर किया, लेकिन *काल्पनिक रूप से।* एक बार 16 दिसम्बर 2014 को दूसरी बार 27 जुलाई 2015 को।
16 दिसम्बर को 2014 को *सिब्बल जी*को न भेजकर इन्होंने वकील ml वर्मा जी को भेजा जो *केस को संविधान पीठ में भेजने के लिए*सुप्रीम कोर्ट में जोर शोर से पैरवी कर रहे थे।
★22जनवरी 2017 की लखनऊ मीटिंग में सिब्बल साहब की फीस 15 लाख उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश के शिक्षकों को धन्यवाद दिया , अब प्रश्न यह है जब सिब्बल इंगेज नही हुए तो वह 15 लाख इनके पास सुरक्षित पड़ा है,जिसकी पुष्टि इनके भूतपूर्व कोषाध्यक्ष *संजय सहारनपुर* से की जा सकती है।
4⃣★07 जुलाई को नागेश्वर राव साहब को हायर किया गया।
07 जुलाई 2015 को एक बार नागेश्वर राव सर पूरे टाइम कोर्ट में रहे और उसके बाद 27 जुलाई 2015को नागेश्वर राव केवल 10 मिनट कोर्ट में उपस्थित रहे। उसके बाद की जुलाई 2015 से विभिन्न तारीखों पर केवल नागेश्वर राव साहब के नाम पर प्रदेश को लूटा गया।
इधर मयंक तिवारी लिखते रहे कि हमने नागेश्वर राव को हायर कर लिया उधर मसीहा जी भी यही लिखते रहे।
5⃣★ अब 22 फ़रवरी 2017 के लिए aor शारदा देवी के साथ फोटो खीचवा ली और पी पी राव जी को हायर करने का दावा किया जा रहा है।
◆ शारदा देवी वही aor है जिन्होंने 20000 फ़र्ज़ी प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की बात कोर्ट में बोली 05 मई 2015 के आदेश में यह तथ्य वर्णित है।
*शारदा देवी अभी पिछली डेट तक मयंक तिवारी के साथ याचियों की पैरवी कर रही थीं।*
जितेंद्र शाही का sm गुट भी पी पी राव को हर डेट पर हायर करने का दावा करता रहा है।🤔
★★★★★★★★★★
🤔पूरे प्रदेश को जॉब दिलवाने का दावा करने वाला मसीहा आज स्वयं कंटेम्प्ट करके अपनी जॉब वापस क्यों नहीं ले रहा है❓❓❓
याची मेला लगाकर याची बनाने का व्यवसाय अब मन्दा हो चुका है तो शायद वेतन पा रहे 72825 की याद दुबारा आ गई है???
⭕कुछ अनुत्तरित प्रश्न❓❓❓
*इस भर्ती का भुर्ता बनाने वाले मसीहा जी इस बार पैरवी किसकी करेंगे*❓
1)29334 जूनियर भर्ती जिसमे मसीहा जी ने *100%टेट मेरिट के स्थान पर टेट वेटेज* की मांग की है।
2) याची कैम्प में मसीहा जी की टीम द्वारा बने याची
3) *हम 72825 अंतरिम राहत के अधीन अध्यापक*
4) *मामले को संविधान पीठ में भेजने की*
आपका
*विप्लवी तत्व*
*अनिल कुंडू*
- 22 फ़रवरी को पूरे दिन सुनवाई का ऑर्डर , मुख्य मुद्दा टेट मेरिट
- 22 फरवरी की तारीख़ एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर , 72825 का मामला : अनिल कुंडू
- 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में 72825 शिक्षक भर्ती को लेकर एक निर्णायक बहस
- सुप्रीम याची मीटिंग अपडेट : निम्नलिखित निर्णय लिए गए
- B Ed बेरोजगार अपने रोजगार और हितों के लिए जागरूक होने लगे, जो उनके हित की बात करे उसकी और
- 22 फरवरी को मेरिट के आधार पर बीएड-टीईटी एवं शिक्षामित्र प्रकरण का होगा फाईनल , 9 जनवरी के जजमेंट मे सुप्रीमकोर्ट ने किया स्पष्ट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines