टेट अध्यापक बंधुओ नमस्कार , मित्रो जैसा की मैंने अपनी पिछली पोस्ट में ही कहा था की अब टेट मेरिट के योद्धाओ के जागने का समय आ गया है । दुश्मन टेट मेरिट को खत्म करने का दुःस्वप्न 2011 से देख रहे है ।
मित्रो नियुक्ति के बाद हमारी सक्रियता में काफी कमी आ गयी । हालांकि कोर्ट में लड़ने वाले हमारे टेट सिपाही जागते रहे और कोर्ट में पड़ने वाली डेट्स पर पैरवी करते रहे । लेकिन मित्रो 22 फ़रवरी को पूरे दिन सुनवाई का ऑर्डर हो चुका है और पूरी तरह निश्चित है की हर बार की तरह कोर्ट का पहला और सबसे मुख्य मुद्दा हमारी भर्ती ही होगी । आजकल हम किसी भी टेट नेता की कोई भी पोस्ट देखकर इग्नोर कर देते है क्योकि हमारे दिमाग में बैठ चुका है की हर पोस्ट का अंत में मतलब पैसे की वसूली ही है । मैं भी इस सच्चाई से इंकार नहीं करता लेकिन मैं 65 हजार सेलेक्टेड लोगो से कुछ सक्रिय लोगो को छोड़कर पूछना चाहता हूँ की उन्होंने भर्ती के लिए अंतिम रूप से चन्दा कब दिया था ?
मुझे पूरी उम्मीद है की आपके माथे पर बल जरूर पड़ जायेगा डेट याद करने में । मित्रो आज की पोस्ट में बस इतना ही कहूंगा अपने साथियों को जोड़ना शुरू कर दीजिये और चंदे के नाम से ज्ञान बघारने वाले जो लोग सातवे वेतन के लिए बेताब है उनको बता दीजिये की भगवान न करे उनको 22 फ़रवरी को हार्ट अटैक आ जाये । सभी सक्रिय साथी जिलों में अपनी सक्रियता बढ़ाना आरम्भ कर दे वरना कही खरगोश और कछुवा वाली कहानी न हो जाये .............जय टेट -जय टेट मेरिट
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 22 फरवरी को होगा 3.50 लाख शिक्षक भर्तियों पर होगा निर्णायक फैसला, सुप्रीमकोर्ट में होगा रोजीरोटी का फैसला
- शिक्षक भर्ती में 16A (16 क) संशोधन लाकर न्यूनतम योग्यता से छूट का अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिया जो कि NCTE एक्ट के सेक्शन 23(2) का खुला उल्लंघन
- शिक्षामित्रों के ये रहे वो कमजोर प्वाईट जिससे शिक्षामित्र सुप्रीमकोर्ट मे अपना केस हार सकते है? गौर से पढ़े यह पॉइंट्स
- सातवें वेतन आयोग पर शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान !
मित्रो नियुक्ति के बाद हमारी सक्रियता में काफी कमी आ गयी । हालांकि कोर्ट में लड़ने वाले हमारे टेट सिपाही जागते रहे और कोर्ट में पड़ने वाली डेट्स पर पैरवी करते रहे । लेकिन मित्रो 22 फ़रवरी को पूरे दिन सुनवाई का ऑर्डर हो चुका है और पूरी तरह निश्चित है की हर बार की तरह कोर्ट का पहला और सबसे मुख्य मुद्दा हमारी भर्ती ही होगी । आजकल हम किसी भी टेट नेता की कोई भी पोस्ट देखकर इग्नोर कर देते है क्योकि हमारे दिमाग में बैठ चुका है की हर पोस्ट का अंत में मतलब पैसे की वसूली ही है । मैं भी इस सच्चाई से इंकार नहीं करता लेकिन मैं 65 हजार सेलेक्टेड लोगो से कुछ सक्रिय लोगो को छोड़कर पूछना चाहता हूँ की उन्होंने भर्ती के लिए अंतिम रूप से चन्दा कब दिया था ?
मुझे पूरी उम्मीद है की आपके माथे पर बल जरूर पड़ जायेगा डेट याद करने में । मित्रो आज की पोस्ट में बस इतना ही कहूंगा अपने साथियों को जोड़ना शुरू कर दीजिये और चंदे के नाम से ज्ञान बघारने वाले जो लोग सातवे वेतन के लिए बेताब है उनको बता दीजिये की भगवान न करे उनको 22 फ़रवरी को हार्ट अटैक आ जाये । सभी सक्रिय साथी जिलों में अपनी सक्रियता बढ़ाना आरम्भ कर दे वरना कही खरगोश और कछुवा वाली कहानी न हो जाये .............जय टेट -जय टेट मेरिट
- 22 फ़रवरी की सुनवाई हेतु एक और वरिष्ठ अधिवक्ता हायर
- आइये अब थोड़ा 22 फरवरी की स्थितियों पर गौर करें ..........: यस के पाठक
- Income tax Planning : इस तरह करें टेक्स छूट की प्लानिंग
- 30 Jan की सुनवाई की कुछ महत्वपूर्ण बातें जो अभी तक किसी ने नही बताई
- सारा ध्यान 22 फरवरी की सुनवाई पर केन्द्रित : कपिलदेव यादव
- आगामी 22 फरवरी की सुनवाई 2 से 3 दिन तक चल सकती है
- आगामी 22 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट में सेमीफाइनल हो सकता है पर फाइनल कभी भी नहीं
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines