latest updates

latest updates

22 फरवरी की तारीख़ एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर , 72825 का मामला : अनिल कुंडू

22 फरवरी 2017 , 72825 के भाग्य में अंतिम निर्णय लेकर आएगी या एक और तारीख?? यह तो 22 फरवरी को ही तय होगा परन्तु हर बार की तरह टेट 2011 के महायज्ञ की सियासी अग्नि में तप कर कुंदन बने हरेक गुट के नेताओं ने बहती गंगा में हाथ धोने के लिए अपनी बाजू ऊपर चढ़ा ली है
परन्तु हिंदुस्तान के सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन मामले सोशल मीडिया पर विधिक ज्ञान बखारने से निर्णीत हो जाते तो बात ही क्या थी ???
वास्तव में 72825 का मामला कभी इतना जटिल था ही नहीं जितना इस मामले को जटिल बनाने का प्रयास लगातार किया गया और इसको जटिल बनाने वाले कोई और नहीं इसके अपने ही स्वंयभू नेतागण व् उनके चापलूस अंधभक्त रहे l
आज मैं अपने इस लेख के माध्यम से 72825 में चयनित अपने उन सभी मित्रों से जो मुझे शुरुवाती दौर से जानते और समझते हैं अपील करता हूँ क़ि
ऐसे किसी भी गुट या व्यक्ति को अपना आर्थिक सहयोग कदापि न करे जिनका इतिहास दागी रहा हो l
जो एकता व् संगठन के नाम पर दो बार काबिल सिब्बल काण्ड व् दवे काण्ड कर चुके हों l
जिनका प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष रूप से याची व्यवसाय से संबंध रहा हो l
जिन्होंने संपूर्ण समायोजन के नाम पर P I L , वर्गीकरण, सफेदा व् विज्ञान/कला आदि मुद्दे फाइल किये हों l
जिन्होंने कभी 72825 को संविधान पीठ के हवाले करने का प्रयास किया हो l
जिन्होंने जूनियर भर्ती व् शिक्षा मित्र समायोजन को 72825 के विरुद्ध खड़ा कर दिया हो l
उन पैरोकारों से भी सावधान रहना होगा जो R Basant के नाम पर चन्दा मांग रहे हैं जबकि यह गुट विशुद्ध रूप से याचियों को समर्पित है l
जैसा कि आप सभी जानते हैं आपकी इस अति विश्वसनीय टीम ने आपका विश्वास शुरू से अबतक कायम रखा है और आज तक हमने ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है जो 72825 के विरुद्ध हो और इसलिए मेरी आप सभी 72825 में नियुक्त साथियों से करबद्ध निवेदन है कि इस बार आप अपनी शक्ति खंडित नहीं होने देंगे व् गलत लोगों का समर्थन नहीं करेगें l
हो सकता है इस मामले का अंतिम निर्णय आपकी एक सार्थक पहल की प्रतीक्षा कर रहा हो l
चूँकि मामला निर्णीत होने की अवस्था में है और 22 फरवरी एक महत्वपूर्ण तारीख होगी l विरोधी संख्या बल में काफी अधिक और सशक्त हैं l उनके वकीलों का पैनल काफी मज़बूत भी है l अतः हमें अमरेंद्र शरण जी के अतिरिक्त एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता पर भी विचार करना होगा क्योंकि 22 फरवरी की तारीख़ एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर है l अतः हमें सजग व सतर्क रहने की आवश्यकता है l
चूँकि दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को करने में अधिक राशि की आवश्यकता होगी इसलिए अधिवक्ताओं के भुगतान में सरलता हेतु दो खाते जारी किये जा रहे हैं l
केवल 72825 व् पुराने विज्ञापन पर अडिग l
आपका अपना
अनिल कुंडू
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates