UP Election 2017 : चुनाव संबंधी जानकारी

चुनाव संबंधी जानकारी
A-- जिस दिन चुनाव संबंधी सामान मिले उसी समय चेक करें सूची से की सभी सामान है या नहीं, नहीं है तो प्राप्त कर लें।
B-- घर आकर सभी लिफाफे पर ( सांविधिक व असांविधिक ) पर नाम वगैरह लिख लें।
C-- जिस दिन बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट मिलें उस दिन कंट्रोल यूनिट को चेक करें की बैठरी High बता रहा है या नहीं व जो टैग लगा है वो आपके ही बूथ का है की नही, इसी तरह कंट्रोल यूनिट को भी चेक करें की टैग आपके बूथ का लगा है की नही व जितने प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उतने नाम शो हो रहा है की नही, कोई समस्या है तो तुरंत सही करा लें।
D-- सभी टीम के सदस्यों को लेकर बूथ पर पहुंचे।
E-- सुबह 5 बजे तक तैयार हो जायें।
F-- एजेंट बनाने की प्रक्रिया में जो एजेंट बनेगा वो अपने प्रत्याशी से अपना नियुक्ति प्रमाण पत्र लायेगा व वोटर ID व एजेंट उसी बूथ का होना चाहिए तभी आप एजेंट बनायेंगे।
G-- कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट को एक दूसरे से जोड़ लें।
H-- एजेंट की प्रक्रिया के बाद 6 से 6:20 तक MORK POLL के तहत दो से अधिक एजेंट उपस्थित होने पर ही Mork poll करेंगे अन्यथा की स्थिति में 6:20 के बाद अपनी टीम के साथ Mork poll करे व ध्यान दें कि सभी प्रत्याशियों को वोट पड़े वो भी कम से कम 5,5, वोट, उसके बाद कंट्रोल यूनिट को clear करे।
I-- ध्यान रखें कि कंट्रोल यूनिट पर कुछ करने से पहले मशीन को off कर दें।
J-- अब काम---------
1-- प्रथम अधिकारी चिन्हित वोटर लिस्ट में वोट देने वाले के नाम के सामने लाल पेंसिल से निशान लगायेंगे व वोट देने वाले की क्रम संख्या जोर से बोलेंगे व वोट देने वाले की पर्ची फाडकर फेंक देंगे।
2-- द्वितीय मतदान अधिकारीवोट देने वाले की उंगली पर स्याही लगायेंगे व मतदाता रजिस्टर ( 17 क ) पर उस व्यक्ति का क्रम संख्या, पहचान पत्र की संख्या, हस्ताक्षर करायेगे व पर्ची देंगे।
3-- तृतिया मतदान अधिकारी कंट्रोल यूनिट के बटन को दबायेगा व पर्ची को लिफाफे में रखेगा व उस व्यक्ति को वोट देने के लिए कहेगा ।
K-- पीठासीन अधिकारी अपने काम को करता रहेगा जैसे msg , समस्या होने पर अधिकारीयों को सूचना व अपना पेपर भी तैयार कर लें।
सांविधिक-------
1--- चिन्हित वोटर लिस्ट लिफाफा
2--- 17 क लिफाफा
3--- मतदाता पर्ची लिफाफा
4--- निविदत्त मत पत्र लिफाफा
5--- बचे मत पत्र
6--- मत पत्र लेखा एक एक मशीन में बांध दे एक हाथ मे लें लें, पीतल की मुहर, पीठासीन अधिकारी की डायरी जमा करें व मशीन भी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines