latest updates

latest updates

12460 शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग हेतु डॉक्यूमेंट्स (इसी क्रम में फाइल में लगाना है)

काउन्सलिंग हेतु डॉक्यूमेंट्स (इसी क्रम में फाइल में लगाना है)
1- रजिस्ट्रेशन प्रिंट
2- बैंक चालान
3- फाइनल प्रिंट
4- संशोधित आवेदन प्रिंट(यदि संशोधन किया है)
5- हाईस्कूल अंकपत्र
6- हाईस्कूल प्रमाणपत्र
7- इंटरमीडिएट अंकपत्र
8- इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र
9- स्नातक(ग्रेजुएशन) के अंकपत्र
10- स्नातक प्रमाणपत्र
11- BTC प्रशिक्षण के चारों सेमेस्टर की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
12- UPTET/CTET का सर्टिफिकेट
13- मूल निवास प्रमाणपत्र
14- जाति प्रमाणपत्र (जनरल वालों के लिए नही)
15- ID प्रूफ (जो आपने आवेदन करते समय लगाया हो)
16- नोटेरी
साथ में 4 फोटोग्राफ्स इन सबकी 3 फाइल बना लें (टैग फाइल ही होनी चाहिए)
#महत्वपूर्ण
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▪जाति और मूल निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन शो हो रहें हो,
▪स्पेशल केटेगरी में 3 कैटेगरी होती हैं ,
1- फिजिकली हैंडीकैप 【●ऑर्थो ●विसुअल ●हियरिंग】
2- एक्स सर्विस मैन
3- फ्रीडम फाइटर
▪ यदि स्पेशल कोटे के अभ्यर्थी की मेरिट हाई है तो वह जनरल में गिना जायेगा,
▪10 रूपये का नोटरी वहीं बनवाएं जहाँ से काउन्सलिंग करवाएं(क्योंकि कुछ BSA अपने जिले के नोटरी और वहीं की भाषा को allow करते हैं)
All The Very Best....
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates