latest updates

latest updates

सुप्रीमकोर्ट में UPTET बीएड के खिलाफ मिशन की याचिका की सुनवाई आज , ऑफिस रिपोर्ट जारी

बीएड भर्ती के खिलाफ सुनवाई कल होगी।बीएड के खिलाफ पहली बार चोट होगी
मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की डायरेक्शन एप्लीकेशन पर कल सुनवाई होगी।केस 14 नम्बर पर लगा है।
इस याचिका मेंकोई भी बीएड धारक प्राथमिक शिक्षा में नियुक्त न किये जाने की मांग की गयी है। इस याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में लंबित सभी बीएड याचियों की याचिकाओं को डिस्पोज़ करने की मांग की गयी है।
🌼
✔इस में लगभग 25000 याचियों के खिलाफ पहला हमला है। जोकि 4 याचिकाओं के माध्ययम
से भर्ती की मांग कर रहे हैं।।
हमारे वकील ने भरोसा दिलाया है कि इन की सभी याचिकाएं डिस्पोज़ ऑफ करवा दी जाएंगी।
🌼
इसके आलावा मिशन सुप्रीम कोर्ट ने असमायोजित
शिक्षामित्रों के समायोजन से सम्बंधित याचिका
कोर्ट में फाइल किया है।
जो एक्सेप्ट भी हो गयी है। जिसकी सुनवाई
भी इसी महीने होने वाली है।
मिशन सुप्रीम कोर्ट शिक्षामित्रों के मान सम्मान के लिए
लड़ाई लड़ रहा है जो विधि संगत लेके रहेगा।

🍳🍳🍳🍳🍳🍳🍳🍳

बीएड के खिलाफ मिशन की याचिका की सुनवाई कल, ऑफिस रिपोर्ट जारी।
 👇
It is submitted that Ms. Jyoti Mehndiratta, Advocate has on 06.03.2017
filed an application for permission to implead the applicant i.e. *Mohd. Faisal &
Anr.* as petitioners which has been registered as Interlocutory Application No10.
The same is placed in a separate volume with the Paper Books.
It is lastly submitted that no further document has been filed, so far.
The Contempt Petitions alongwith applications above-mentioned are
listed before the Hon'ble Court with this Office Report for Orders.
Dated this the 09th day of March, 2017.
Sd/-
Assistant Registrar
👆
ये याचिका मुहम्मद फैसल के नाम से डाली गयी है।
इस याचिका की सुनवाई कोर्ट नम्बर 2 में 14 नंबर पर  जस्टिस दीपक मिश्रा के बेंच में होगी।


🍳🍳🍳🍳🍳🍳🍳

बीएड भर्ती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल होगी।
👇
10 मार्च को बीएड अभ्यर्थियों के खिलाफ पहली बार चोट होगी।
कल कोर्ट नं0 2 में जस्टिस दीपक मिश्रा जी की बेंच में आइटम न0 14 पर डायरेक्शन एप्लीकेशन की सुनवाई होगी।

इस याचिका में
कोई भी बीएड धारक प्राथमिक शिक्षा में नियुक्त न किये जाने की मांग की गयी है। इस याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में लंबित सभी बीएड याचियों की याचिकाओं को डिस्पोज़ करने की मांग की गयी है।
🌼
✔इस में लगभग 25000 याचियों के खिलाफ पहला हमला है। जोकि 4 याचिकाओं के माध्ययम
से भर्ती की मांग कर रहे हैं।।

ऐसी पूर्ण उम्मीद है कि जल्द ही याची की दूकान लगाकर ठगने वालो का धंधा बन्द होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates