शिक्षकों की छुट्टियाँ ....स्वागत योग्य कदम: लेकिन न्याय की आशा में एक शिक्षक

शिक्षकों की छुट्टियाँ ....स्वागत योग्य कदम। जयंती के नाम पर छुट्टी की मौज अब अध्यापक नहीं कर सकते, बात तो सही है। छुट्टी की लिस्ट से सारी जयंती को हटा देना चाहिए।
मा0 मुख्यमंत्री जी निवेदन है कि  इतनी समानता कर दीजिए कि  जिस तरह से राजकीय विभागों की तरह द्वितीय शनिवार का अवकाश, 33 दिन का ई0एल0 लाभ सहित 14 दिन का सी.एल व चिकित्सीय स्मार्ट कार्ड की सुविधा सभी शिक्षकों को भी मिलना चाहिए ताकि किसी शिक्षक को अपनी अथवा परिवार में शादी विवाह समारोह के लिए मजबूर होकर आकस्मिक अथवा चिकित्सकीय अवकाश न लेना पड़े।
न्याय की आशा में  एक शिक्षक ।
यह निवेदन मा0 मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाना आप सब की जिम्मेदारी है ।

शेयर कीजिए अब।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines