राज्य सरकार ने सूबे के 3,400 प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) का मासिक मेहनताना करीब दोगुना कर दिया है। इन शिक्षकों को अब 11,000 के बजाय हर महीने 21,500 रुपये मिलेंगे। बढ़ा हुआ मेहनताना एक अप्रैल 2017 से मिलेगा।
35,000 रुपये बनता है मासिक वेतन
अधिसूचना में पैट का स्केल सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है और न ही भविष्य में बढ़ोतरी की बात कही है। 21,500 रुपये प्रति माह के जिस मेहनताने पर शिक्षकों को फिक्स किया गया है, वह नियमित शिक्षकों के बराबर नहीं है। 21,500 का मेहनताना पुराने स्केल के आधार पर दिया गया है।
वर्तमान में नियमित कर्मचारी का स्केल 10,300, 4,200 ग्रेड पे, 130 फीसदी महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते शामिल हैं। इन भत्तों के आधार पर नियमित कर्मचारी का वेतन प्रतिमाह करीब 35,000 रुपये बनता है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 72825 के मैटर पर सुनवाई लगभग पूर्ण , सब कुछ ठीक होने का आ गया है वक्त , 18 के धरने को सफल बनायें
- अपनी पीड़ा स्वयं संगठित होकर मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ महाराज जी तक पहुचाएं : यस के पाठक
- शिक्षामित्र केस : शिक्षामित्र पैरवीकार इसे डिटैग क्यों करवाना चाहते हैं, इसके पीछे का मनोविज्ञान क्या है ?
- सातवें वेतन का एरियर भुगतान अपनी बेसिक पे के अनुसार देखें प्रारूप
35,000 रुपये बनता है मासिक वेतन
अधिसूचना में पैट का स्केल सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है और न ही भविष्य में बढ़ोतरी की बात कही है। 21,500 रुपये प्रति माह के जिस मेहनताने पर शिक्षकों को फिक्स किया गया है, वह नियमित शिक्षकों के बराबर नहीं है। 21,500 का मेहनताना पुराने स्केल के आधार पर दिया गया है।
वर्तमान में नियमित कर्मचारी का स्केल 10,300, 4,200 ग्रेड पे, 130 फीसदी महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते शामिल हैं। इन भत्तों के आधार पर नियमित कर्मचारी का वेतन प्रतिमाह करीब 35,000 रुपये बनता है।
- अपनी जिम्मेदारी मुँह मोड़ने वाले टीचरों के लिए बड़ी खबर, सीएम योगी ने कर दिया बड़ा एलान!
- योगी सरकार का नया फरमान अब हर छात्र को मिलेगा 2500 रुपए
- एक्शन में आयी योगी सरकार, 25000 युवाओं को मिलेगी गवर्नमेंट जॉब
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की 15 को बैठक, 15 अप्रैल को निदेशालय में होगी बीएसए की बैठक
- शिक्षक ने दिया इस्तीफा, शिक्षामित्र पद से हुए थे समायोजित
- UPTET 72825 केस में सरकार ने बीएड वालों के विरुद्ध लगाया काउंटर..............कुछ मुख्य बिंदु
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments