Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्र समायोजन मामले मे 2 मई को अन्तिम फैसला , अनुभवी अधिवक्ताओं को उतारने का हर सम्भव प्रयास : गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष)

साथियों सुप्रीम कोर्ट मे पिछले सवा साल से शिक्षा मित्र समायोजन मामले मे तारीख पर तारीख पर विराम लगते हुये अव कोर्ट मे 2 मई को अन्तिम फैसला होने जा रहा है !शिक्षा मित्रों के मान सम्मान ओर भविष्य की रक्षा के लिये संघ कोर्ट मे इस अन्तिम निर्णायक युध्द मे पिछले सवा साल से निरन्तर शिक्षा मित्र मामले मे ब्रीफ होते चले आ रहे अनुभवी अधिवक्ताओं के पुराने पैनल........
(1) सीनियर अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी (2) सीनियर अधिवक्ता श्री पराग त्रिपाठी जी (3) सीनियर अधिवक्ता श्री नलिन कोहली जी (4) सीनियर अधिवक्ता श्री अमित सिब्बल जी (5) सीनियर अधिवक्ता श्री रुपेंदर सूरी जी (6) सीनियर अधिवक्ता श्री मनोज प्रसाद जी को लेकर उतर रहा है जिनकी ब्रीफिंग रविवार से आरम्भ होने जा रही है लेकिन साथियों संघ मामले की गम्भीरता को देखते हुये सीनियर अधिवक्ता श्री पी.चितम्बरम जी समेत एक अन्य सीनियर अधिवक्ता को कोर्ट मे अपनी ओर से उतारने का हर सम्भव प्रयास भी कर रहा है उनकी सहमति मिलते ही नाम सार्वजनिक कर दिया जायेगा ! दोस्तो दूसरी तरफ संघ द्वारा अपने विशेष प्रयासों मे उत्तर प्रदेश सरकार के महाधिबक्ता,अपर महाधिबक्ता एवं सचिवों से अनुरोध पर 2 मई को शिक्षा मित्र मामले मे राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिये सीनियर अधिवक्ता श्री आर.वेंकट रमणी जी एवं बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सीनियर अधिवक्ता श्री के.के.बेणुगोपाल जी को हायर किया गया है उपरोक्त दोनो अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग आज पहुँचा दी गई है ! साथियों कल से संघ को शिक्षा मित्रों की ओर से सभी संघों एवं टीमों को आपस मे विलय के बहुत प्रस्ताव पहुँच रहे है !उपरोक्त के सम्बन्ध मे संघ आपसे कहना चाहता है कि पिछले अनुभवों ,परिणामों एवं अभी दो दिन पहले जारी आडियो की भाषा को देखते हुये वर्तमान महत्वूर्ण समय मे ऐसे निरर्थक प्रस्तावों ओर विचारो को संघ अस्वीकार करता है !uppsms अपनी अनुभवी टीम ओर प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई मे पिछले सवा साल मे कोर्ट की सभी तारीखों पर मजबूती से उपस्थित रहकर आप सभी शिक्षा मित्र साथियों की उम्मीदों ओर अपेक्षाओं पर खरा उतरा है ओर संघ आपको विश्वाश दिलाता है कि 2 मई को कोर्ट मे शिक्षा मित्रों के मान -सम्मान ओर संघर्षों की जीत अवश्य होगी !!!लेकिन संघ फिर भी आप सभी के प्रस्ताव का मान -सम्मान करते हुये सभी संघों के अपने -अपने अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग मे सामूहिक सहयोग के प्रस्ताव को स्वीकार करता है जिसके लिये रविवार को दिल्ली मे किसी स्थान पर सभी aor की सामूहिक बैठक आयोजित की जा सकती है ! गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष) पुनीत चौधरी (प्रदेश महामंत्री)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts