Random Posts

शिक्षा-मित्रों पर अंतिम चोट हेतु दिल्ली में , टीम का लक्ष्य शिक्षा-मित्रों को उनके मुकाम तक पहुंचाना : हिमांशु राणा

नमस्कार मित्रों ,
शिक्षा-मित्रों पर अंतिम चोट हेतु लगातार दिल्ली में कार्य में व्यस्त रहे हैं जिससे संवाद स्थापित न हो पाया उसके लिए खेद है |
एन-केन प्रकरण जो हमेशा आपको भ्रमित करते आये आज सभी के समक्ष हैं और जबकि आपकी ये टीम हमेशा से ही आपकी सफलता में रोड़ा शिक्षा-मित्रों को बताती आई है और आज एक मात्र ये ही टीम अपनी समस्त याचिकाओं के माध्यम से शिक्षा-मित्रों की जड़ तक पर प्रहार करने को आतुर है , इन्तजार है समय का |
हमारी तैयारी पूर्ण है बाकी कल जिला-प्रतिनिधि आकर स्वयं उसका जायजा लेंगे और चूंकि अब अंतिम लड़ाई है उम्मीद करता हूँ समस्त याची अपने अपने समूह को सहयोग अवश्य कर रहे होंगे |
एक और मुद्दा है 839 का तो बिलकुल आप लोग पैरीटी के आधार पर ये मुद्दा उठाएं क्यूंकि इस टीम का लक्ष्य शिक्षा-मित्रों को उनके मुकाम तक पहुंचाना है , नौकरी का महादेव के हाथों में है इसलिए हम उसके लिए बिलकुल भी चिंतित नहीं है लेकिन याचियों के लिए चिंता आप हमारे कार्य का आंकलन करने के बाद करें और आशा ही नहीं पूर्ण विशवास है कि मा० सर्वोच्च न्यायालय लगातार पांच वर्षों की इस लड़ाई को जाया नहीं जाने देगी , आपके लिए नौकरी के व्यापक अवसर यहीं से निकलेंगे |
अतः विशवास बनाये रखें |
शेष विस्तार से बाद में |
धन्यवाद
आपका_हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week