रिक्त पदों पर हो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक संघ ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने से रिक्त पदों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया।
संस्थापक सुभाष चंद्र दुबे के आवास पर संपन्न बैठक में बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की नियुक्ति से ही प्राथमिक शिक्षा का स्तर उठाया जा सकता है। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की नियुक्ति से प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों का पलायन भी रुक सकेगा। सरकार को यह बात सोंचनी चाहिए कि आखिर प्राथमिक शिक्षा का स्तर क्यों गिरा है और बच्चे परिषदीय स्कूलों के बजाय दूसरे स्कूलों में क्यों प्रवेश ले रहे हैं। बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को विशिष्ट बीटीसी कराकर मौलिक नियुक्ति दी जाए। तोड़फोड़ व धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जाए। आनंद दीक्षित, राकेश यादव, भारती दुबे, श्यामपाल ¨सह, स्वाती तिवारी व शरद मिश्रा भी मौजूद रहे। संस्थापक ने कहा कि इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines