शिक्षामित्रों के साथ वार्ता में अधिकारियों ने कुछ धोपा नहीं ना ही संगठनों ने कोई सहमति दी।आज की बैठक औपचारिक रही। ये थे निम्न बिंदु

वार्ता में अधिकारियों ने कुछ धोपा नहीं ना ही संगठनों ने कोई सहमति दी।आज की बैठक औपचारिक रही।
ये थे निम्न बिंदु:---
1- टेट की परीक्षा में पास मार्कश में 5% की छूट देदेगें या NCTE को लिखेंगे।
2-भर्ती में 25% भार अंक देदेगें।
3-टेट के बाद भर्ती निकलेंगे।
4-आप दोनों स्कूलों में किसी भी स्कूल जा सकते हो।
5-जब तक आप अध्यापक नहीं बन जाते तब तक आप कितने मानदेय पर रहोगे इसका फैसला खुद cm साहब करेगे।
वार्ता राज्यस्थान  में दिए गए वेटेज कि बात हुई कहाँ वहां का आदेश लेकर की समीक्षा करेंगे।

न्यूज़ सोर्स: व्हाह्ट्सएप ग्रुप
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines