Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऑनलाइन आवेदन होंगे मान्य: ट्रान्सफर हेतु शिक्षक पैन व आधार नंबर से करेंगे आवेदन, बीएसए ऑनलाइन करें सत्यापन

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में जिले के अंदर तबादले के लिए केवल वही ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे, जो रिक्त पदों के सापेक्ष किए जाएंगे।
अन्य विद्यालयों या फिर जहां कोई पद खाली नहीं है वहां के लिए आवेदन मान्य नहीं होगा। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने तबादले के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। 1परिषदीय स्कूलों में जिले के अंदर होने वाले यह तबादले बीते 13 जून को जारी
स्थानांतरण नीति के तहत होना है। निर्देश है कि हर शिक्षक व शिक्षिका ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जिले के विद्यालयों में उपलब्ध रिक्तियों की सूचना बीएसए व बीआरसी कार्यालय से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें, क्योंकि रिक्त पद के सापेक्ष ही आवेदन मान्य होंगे अन्य ऑनलाइन आवेदनों पर विचार ही नहीं किया जाएगा। शिक्षकों के सैलरी डाटा में उपलब्ध सभी स्कूलों की सूची प्रदर्शित होगी लेकिन, उन्हीं स्कूलों को विकल्प के रूप में चुनना होगा, जहां रिक्तियां प्रदर्शित हों। 1शिक्षकों को आवेदन में प्रथम नियुक्ति की तारीख, आधार संख्या, पैन नंबर, वेतन खाता संख्या, जन्मतिथि, पांच विद्यालयों के नाम जहां रिक्ति हो का विवरण बीएसए को पहले ही तैयार कराना होगा। शिक्षक आवेदन करते समय पैन नंबर व आधार संख्या का प्रयोग करेंगे। आवेदन में शिक्षक को अपनी फोटो भी अनिवार्य रूप से अपलोड करानी होगी। आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने के बाद शिक्षक को उसका दो प्रिंट आउट लेना होगा। जिसमें से एक प्रति को संबंधित साक्ष्यों के साथ बीएसए कार्यालय में 21 से 29 अगस्त के बीच अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। सचिव ने निर्देश दिया है कि आवेदन अंतिम रूप से भरे जाने के बाद ही वह पत्र पूर्ण माना जाएगा, उसके बाद आवेदन पत्र में कोई संशोधन नहीं हो सकेगा। यह आवेदन पत्र बीएसए के लॉगिन पर ऑनलाइन संस्तुति के लिए उपलब्ध रहेगा। परिषद केवल बीएसए की ओर से संस्तुत आवेदनों पर ही विचार करेगा। यदि शिक्षक को बैंक खाता या फिर पैन नंबर का प्रयोग करके आवेदन करने में कोई कठिनाई होती है तो वह बीएसए कार्यालय से अपने डाटा की जानकारी प्राप्त कर ले और जो सैलरी डाटा में उपलब्ध है उसी का प्रयोग करके आवेदन करें। 1सचिव ने निर्देश दिया है कि जिले की रिक्तियों, शिक्षकों के सैलरी डाटा में किसी तरह की विसंगति के लिए बीएसए कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। परिषद ने भी हेल्पलाइन शुरू की है जिसका नंबर 9455413563 है।’>>बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने बीएसए को भेजे स्थानांतरण के दिशा-निर्देश 1’>>शिक्षक पैन व आधार नंबर से करेंगे आवेदन, बीएसए ऑनलाइन करें सत्यापन

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts