मेरा सवाल !! टेट मेरिट भर्ती एवं एकेडमिक मेरिट भर्ती एक साथ सही कैसे ?

मेरा सवाल !!
                अभिव्यक्ति की आजादी के अन्तर्गत

                    -------------------------/--------------
 प्रदेश व केन्द्र सरकार से  , समाज के ठेकेदारों से , और माननीय न्यायपालिका  व कानून के रखवालों से  तथा समाज को आइना दिखाने वाले कुछ पत्रकारों से :-------------------^--------------^------------^---------------^-------------^---------

1:- जब 10 से 15 साल प्राईवेट प्रैक्टिस करने वाला वकील जज बन सकता है तो 17 साल शिक्षण कार्य करने वाला शिक्षामित्र अध्यापक क्यों नहीं बन सकता ?

2:-  अगर शिक्षामित्रों के लिए टी.ई.टी.( टीचर इलिजबिलिटी टेस्ट) आवश्यक तो हाईकोर्ट या  सुप्रिम कोर्ट  में जज की नियुक्ति के लिए  जे. ई.टी. ( जज इलिजबिलिटी टेस्ट ) क्यों नहीं ?

3:-  शाहबानो के लिए , पंजाब जल विवाद , जलीकट्टू  पर अगर कानून में संशोधन किया जा सकता है तो शिक्षामित्रों के लिए संशोधन क्यों नहीं ?

 4:-माननीय सुप्रिम कोर्ट से हाईवे पर शराब बिक्री पर रोक लगने पर बीच का रास्ता सरकार निकाल लेती है तो शिक्षामित्रों के लिए ऐसा ही रास्ता क्यों नहीं ?

5:-टेट मेरिट के द्वारा की गयी कैसे सही जब टेट केवल पात्रता परीक्षा है ?

6:-अगर टेट 2011 परीक्षा में कोई कमी नहीं थी तो संजय मोहन आज जेल में बंद क्यों

7:- बार बालाओं के नचने पर सरकार रोक लगाती है और न्यायपालिका पालिका यह कह कर रोक हटाती है कि जीविका का सवाल है । तो कया यह शिक्षामित्र के जीविका का सवाल नहीं है ?

8:-चार महिलाओं की नौकरी कोर्ट यह कह कर बचा लेती है कि वे ज्यादा समय से स्टे पर हैं ।जबकि उन महिलाओं के पास प्रशिक्षण अनुभव भी नहीं था तो शिक्षामित्र भी बिगत तीन वर्ष से स्टे पर ही काम कर रहे थे । और साथ ही एन.सी.टी.ई. के अनुमति से प्रशिक्षित भी थे ?

9:- अज तक समान काम समान वेतन का आदेश लागू क्यों नहीं ?

10:- सभी नेताओ,कर्मचारियों , अधिकारियों और जजों के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ेंगे यह आदेश अब तक अमल में क्यों नहींं ?

11:-टेट मेरिट भर्ती एवं एकेडमिक मेरिट भर्ती एक साथ सही कैसे ?

12:- केन्द्र सरकार में शिक्षा के लिए अलग मंत्रालय आज तक क्यों नहीं ?

13:-  नेताओं के लिए शैक्षिक योग्यता का निर्धारण कब जबकि सैकड़ों संविधान संशोधन हो चुके हैं । तथा नेताओं की योग्यता के अनुसार मंत्रालयों का वितरण कब ?

14:- माननीय न्यायालयों पंचायत़ो के आधार पर निर्णय क्यों ? जैसे:- राममंदिर, तीन तलाक । बहुमत के आधार पर माननीय न्यायालय मे निर्णय क्यों ?

15:-समान नागरिक संहिता कब ?

16:- आय के आधार पर आरक्षण क्यों नहीं ?

 मित्रों यह सवाल मेरे मन में बहुत दिनों कौंध रहा था इसलिए लिखा किसी की भावना ठेस पहुंचाना नहीं है
             
                         ।। देवश पाण्डेय।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines