Important Posts

Advertisement

पिंडदान करने जा रहे शिक्षामित्र हिरासत में, देर शाम छूटे

वाराणसी। समायोजन और शिक्षामित्रों के मानदेय के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा।
शुक्रवार को कचहरी गोलघर से शिक्षामित्रों को हिरासत में लिया गया जब वो शास्त्रीघाट पर उस कमेटी का पिंडदान करने जा रहे थे जो उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए बनाई गई थी। कचहरी पर ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान एक शिक्षामित्र बेहोश भी हो गई थीं। पुलिस लाइन से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। देर शाम सभी शिक्षामित्रों को छोड़ दिया गया।

आंदोलन के तीसरे दिन शिक्षामित्र शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत जब वे बीएसए कार्यालय से शास्त्रीघाट पिंडदान करने जा रहे थे, उस वक्त उन्हें कचहरी पर ही रोक दिया गया। सूचना यह भी थी कि शिक्षामित्र नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का घेराव करने जा रहे हैं, इस लिहाज से पुलिस वहां पहले से मुस्तैद थी। करीब ढाई बजे कचहरी से 204 शिक्षामित्रों को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान पिंडरा ब्लॉक की गीता प्रसाद पुलिस की गाड़ी में ही बेहोश हो गईं थी। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। देर शाम सभी पर 151 की कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया गया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news