Breaking Posts

Top Post Ad

कल के योगी कैबिनेट के फैसले का, प्रदेशभर में हुआ, जमकर विरोध:-संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति

कल के योगी कैबिनेट के फैसले का, प्रदेशभर में हुआ, जमकर विरोध:-
मित्रों, आज दिनांक -06 सितम्बर को, प्रदेश के सभी मुख्यालयों / बीएसए कार्यालयो पर.. जोर दार शक्ति प्रदर्शन व आंदोलन किया गया...
उक्त के क्रम में, जैसा कि इलाहाबाद जनपद में, आज मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम संगम तट के परेड ग्रांउड पर था..
इलाहाबाद जनपद के दोनों जिला अध्यक्षों श्री अश्वनी त्रिपाठी, श्री वसीम अहमद के नेतृत्व मे.. सभी शिक्षामित्रों के मदद से, मुख्यमंत्री से मुलाकात करने हेतु, अपनी पीड़ा का अनुभव कराने को लेकर, मिलने प्रयास किया गया था.. लेकिन पुलिस प्रशासन ने रास्ते में ही, रोक दिया.. काफी समय तक, परेड ग्रांउड के मुख्य मार्ग पर ही बैठ करके . जाम लगा दिया गया था.. एडीएम सिटी ने काफी समय तक, समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षामित्रों की तरफ से, मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने को लेकर नोक झोक चलती रही..
अन्ततो गत्वा सभी ने अपनी गिरफ्तारी दे दी, पुलिस प्रशासन ने अपने सरकारी वाहन से लाकरके, पुलिस लाइन के हाल में.. अपरान्ह 3 बजे तक, ऱखने के बाद.. मुक्त कर दिया..
इस प्रकार से ,आज के प्रथम दिन का, इलाहाबाद जनपद में, सफलतापूर्वक आंदोलन का समापन हो गया..
अतएव कल दिनांक - 07 सितम्बर को, प्रान्तीय नेतृत्व शीर्ष कमेटी के आह्वान पर, इलाहाबाद जनपद के मुख्यालय पर.. अर्द्ध नग्न होकर, शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है..
इलाहाबाद जनपद के समस्त बेरोजगार पीड़ित शिक्षामित्रों भाई बहनें, द्वितीय दिन के, उक्त कार्यक्रम को, सफल बनाने हेतु, शत प्रतिशत प्रयास, अनिवार्य रुप से अवश्य करें..
सधन्यवाद
प्रदीप पाल
जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता
संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति
जनपद - इलाहाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook