Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

25 साल के बाद यूपी बोर्ड में फिर वैदिक गणित की पढ़ाई, वैदिक गणित में उपलब्ध है 39 व 41 का वर्ग

इलाहाबाद 1गणित के सवाल मिनटों में सूत्र के जरिये हल होते हैं। यह संभव होता है वैदिक गणित से। यूपी बोर्ड भले ही सीबीएसई के पाठ्यक्रम को अपनाने जा रहा है लेकिन, छात्र-छात्रओं को वैदिक गणित भी पढ़ाने की
तैयारियां शुरू हो गई हैं, ताकि वह कठिन से कठिन प्रश्नों का चुटकी बजाते जवाब दे सकें।
यूपी बोर्ड के लिए वैदिक गणित का पाठ्यक्रम कोई नई बात नहीं है, बल्कि 25 साल बाद वह दोबारा पाठ्यक्रम को जगह देने की तैयारी कर रहा है। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 1992 में तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार में वैदिक गणित को पाठ्यक्रम में शामिल किया था। इस पाठ्यक्रम को आत्मसात करने की वजह छात्र-छात्रओं को कठिन लगने वाले गणित विषय को आसानी से पढ़ाये जाने की तमाम विधियां रही हैं। असल में वैदिक गणित के जन्मदाता स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ ने ऐसे सूत्र बनाए जिनके जरिये बच्चों को बिना पहाड़ा पढ़े गणित का सवाल हल करने की कला आ जाती है। स्वामी तीर्थ ने सारे सूत्र संस्कृत मेंलिखे हैं लेकिन, उनमें से अधिकांश हंिदूी में भी उपलब्ध हैं। 1वैदिक गणित में सात विधियों का प्रयोग करके जोड़, घटाना, गुणा और भाग आसानी से किया जा सकता है। इसका सबसे अधिक लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं में उठाया जा सकता है। पिछले दिनों शासन स्तर पर यूपी बोर्ड के अफसरों के साथ हुई 1बैठक में वैदिक गणित को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का निर्देश हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द ही वैदिक गणित के पारंगत पाठ्यक्रम समितियों के सदस्यों को बुलाकर विमर्श शुरू होगा। तैयारी है कि आगामी नए शैक्षिक सत्र से सीबीएसई का पाठ्यक्रम लागू हो। इसी में वैदिक गणित को जोड़े जाने की तैयारी है। बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि 1992 में यह पाठ्यक्रम जुड़ा था लेकिन, बाद की सरकारों ने इससे किनारा कर लिया, हालांकि छात्र-छात्रओं में इसकी पढ़ाई को लेकर उत्साह रहा है। बोर्ड के अफसर अभी इस मुद्दे पर खुलकर नहीं कह रहे हैं, लेकिन इसे लागू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।’>>कल्याण सिंह की सरकार में 1992 में हो चुका पाठ्यक्रम में शामिल1’>>अब शासन ने बोर्ड प्रशासन को दिया निर्देश, तैयार कराएं सिलेबस

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts