आरटीई में किसी ने फर्जी एंट्री दी तो एफआईआर करा दूंगा

शिक्षा विभाग किसी भी स्कूल की मान्यता नहीं रोक सकता है। यदि स्कूलों को मान्यता नहीं दी जा रही है तो बताएं। इस मामले में जेडी और आयुक्त से चर्चा की जाएगी।
आरटीई (शिक्षा का अधिकार) में कोई भी स्कूल संचालक बच्चों की फर्जी एंट्री ना करें। यदि संगठन का कोई सदस्य स्कूल में बच्चों की फर्जी एंट्री करता मिला तो मैं एफआईआर कराऊंगा।

मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ की बैठक में यह बात संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाशचंद्र आचार्य ने कही। काटजूनगर स्थित सरस्वती स्कूल में बुधवार को हुई बैठक में आरटीई में चल रहे निरीक्षण पर भी नाराजी जताई। स्कूल संचालकों ने बताया कि आरटीई में वेरीफिकेशन हो रहा है लेकिन यह 2016-17 का हो रहा है। पिछले साल का वेरीफिकेशन इस साल कैसे हो सकता है। सालभर में स्कूल में कई बदलाव होते हैं। बच्चे स्कूल छोड़ जाते हैं। ऐसे में पिछले साल का वेरीफिकेशन कैसे संभव है। पिछले साल का वेरीफिकेशन करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह पिछले साल होना था। यदि हो भी रहा है तो रजिस्टर के हिसाब से हो। वहीं महिला अटेंडर को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें बताया स्कूलों में महिला अटेंडर जरूरी किया है लेकिन अच्छे परिवार की महिलाएं अटेंडर बनने को तैयार नहीं हैं। जब स्कूल बसों में दो फाटक अनिवार्य है वहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और हर कर्मचारी का वेरीफिकेशन हो गया है तो फिर महिला अटेंडर की क्या जरूरत है। इस पर चर्चा करने की बात कही। प्रांतीय उपाध्यक्ष जयंत हलधर, अजय तिवारी सहित प्रांतीय संयोजक दीपेश ओझा, ग्रामीण संयोजक ओमप्रकाश पुरोहित, रेखा दवे, दिनेश मेहता, नरेंद्रसिंह राठौड़, जोश मैथ्यु, सुरेंद्र वोहरा, अभिषेक नाहर, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद थे।

दिसंबर में होगा सम्मेलन- बैठक में दिसंबर में जिला अधिवेशन करने का फैसला लिया गया। इसमें हर स्कूल के शिक्षक या प्राचार्य का सम्मान किया जाएगा। इसकी तैयारी के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines