Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

9 शिक्षामित्र के साथ 16 शिक्षकों की पगार कटी

जागरण संवाददाता, उन्नाव: सर्व शिक्षा अभियान से पीछा छुड़ाते हुए स्कूल में गैर हाजिर होने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा परिषद ने रडार पर लिया है।
औचक मुआयना कराते हुए शिक्षकों की हाजिरी ली जा रही है। मिले आदेश के बाद सफीपुर और सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों की खोज खबर ली गई। 9 शिक्षामित्र के साथ 16 शिक्षक गैर हाजिर मिले हैं। वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

गैर हाजिर शिक्षकों की सूची में सफीपुर विकास खंड के विद्यालय ज्यादा हैं। प्रावि शाहपुर में एक-एक शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। प्रावि महपरापुर में प्रधान शिक्षिका अंचल शुक्ला चार, पांच और छह अप्रैल को गैर हाजिर मिली हैं। छह अप्रैल में प्रावि बघौडा में प्रधान अध्यापक मनोज कुमार, जमुनिहाकच्छ प्रावि में प्रधान अध्यापक अर्चना गौतम के साथ दो सहायक शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनिहाकच्छ में सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार व दीप्ति गैर हाजिर मिलीं। रुपपुर चंदेला में सहायक अध्यापक संजय कुमार और अमित गैर हाजिर मिले। शेरपुरकला, खैरी चंदेला, छूही, न्यामतपुर, इब्राहिमाबाद, रामपुरखैरी में भी अध्यापक अनुपस्थित मिले। सिकंदरपुर कर्ण में प्रावि पोनी में शिक्षामित्र सुषमा और कर्ण में प्रधान शिक्षिका पूनम शुक्ला गैर हाजिर थीं। एक-एक अनुदेशक और सहचर सफीपुर ब्लाक के परिषदीय स्कूल में अनुपस्थित मिले।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates