UPTET 2011 72825: वह लिस्ट (साक्ष्य) जिसमें टेट में 83 अंक पाने वाले आरक्षित व 90 अंक अनारक्षित तक के पेटिशनर्स को उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया है

प्रस्तुत है आप सभी के समक्ष वह लिस्ट (साक्ष्य)
जिसमें 7 दिसम्बर 2015 को माननीय उच्चतम

न्यायालय के द्वारा पारित आदेशानुसार टेट में 83
अंक पाने वाले आरक्षित व 90 अंक अनारक्षित
तक के पेटिशनर्स को उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया है!!
दूसरी तरफ उसी 7 दिसम्बर के आदेश के आधार पर उक्त केस की अगली ही तारीख 24 फरवरी 2016
को भी पेटिशनर्स को नियुक्त करने का आदेश
पारित हुआ जिसका पालन आज तक नहीं हुआ!!
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश से आज 83
अंक वाला सहायक अध्यापक है जब कि वही आदेश
116 वाले के लिये भी हुआ है,पर वह निरन्तर आज
की तारीख तक संघर्ष कर रहा है,और यह एक कि
बात नहीं,यह अन्याय हजारों लोगों के साथ हो रहा है,
जिनमे से तो अनगिनत ऐसे हैं जो संघर्ष करते करते ओवरएज हो गए हैं !!
बड़ा प्रश्न यह है कि क्या न्याय की बात करने वाली
भाजपा सरकार को इतना बड़ा अन्याय,जिससे
हजारों बेरोजगार ही नहीं अपितु उनसे जुड़े लाखों
लोग प्रभावित हो रहे हैं,स्वीकार्य है?
नोट-जिन #Bedtet2011 बेरोजगार भाइयों के साथ
यह अन्याय हो रहा है वह कमेंट में अपने टेट अंक के
साथ अपनी पीड़ा सभ्य शब्दों में लिखें!!
Narendra Modi Amit Shah Dr. Sambit Patra
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)
MYogiAdityanath ABP News Live
Khabar IndiaTV Ravish Kumar
Chief Minister Office Uttar Pradesh
BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Dr. Mahendra Nath Pandey
Abhisar Sharma Rahul Kanwal
PMO India Rajnath Singh


sponsored links: