रोज उजागर हो रहे भाजपा के काले कारनामे : अखिलेश

 LUCKNOW : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के काले कारनामे रोज उजागर हो रहे हैं. समाज का हर वर्ग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों का मान-सम्मान और इज्जत खतरे में है.
किसान को न तो अपनी फसल का लाभप्रद मूल्य मिल रहा है और ना ही उसका कर्ज माफ हुआ है. पांच सौ से ज्यादा शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं. बेरोजगार नौजवान हताशा में फांसी पर चढ़ रहे हैं. भाजपा की नीतियां किसान, नौजवान और गरीब विरोधी हैं.

राज्यपाल को करना चाहिए हस्तक्षेप


अखिलेश ने कहा कि यूपी में जंगलराज है. महिलाएं और बच्चियां दिन में भी सुरक्षित नहीं है. दुष्कर्मी खुलआम घूमकर पीडि़त परिवारों को धमकाते हैं. पुलिस खुद दबंगों की साथी बन जाती है. मुख्यमंत्री के दरबार में जब उन्नाव की गैंगरेप पीडि़ता बच्ची की सुनवाई नहीं हुई तब उसे मुख्यमंत्री आवास के पास थाने पर सपरिवार न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठना पड़ गया. इस कांड में भाजपा विधायक के भाई की संलिप्तता भी सामने आई है. यही नहीं पीडि़ता के पिता तथा चाचा को फर्जी केस में फंसा दिया गया. मुख्यमंत्री का दावा है कि कहीं पर एनकाउंटर नहीं हो रहे जबकि फर्रूखाबाद में फर्जी मुठभेड़ में एसओ सहित 13 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह करते हुए बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए. वे स्वयं समय-समय पर राज्य सरकार को सलाह देने का काम करते रहे हैं. जिस तरह से भाजपा राज में अपराध बढ़े है और जनता में दहशत बढ़ी है उसको देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है.
sponsored links: