Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

करिए योग और पाइए रोजगार: एनआइओएस ने शरू किया सेवायोजन परक पाठ्यक्रम, एक वर्ष व छ: माह के प्रमाणपत्र के बाद प्राप्त कर सकते हैं रोजगार

इलाहाबाद : योग अब सेहत के साथ रोजगार का भी माध्यम बनेगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआइओएस) ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए दो विशेष पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
जी हां अब एक वर्ष अथवा छ: माह का ‘योग शिक्षक प्रशिक्षण’ पाठ्यक्रम पूरा कर युवा रोजगार पा सकेंगे। 1 पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद यौगिक संस्थान, योग प्रशिक्षण केंद्र, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालयों, विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों में स्वास्थ्य क्लब एवं कारपोरेट जगत में रोजगार के द्वार खुल जाएंगे। इसका संचालन इलाहाबाद समेत देशभर में स्थापित एनआइओएस के क्षेत्रीय एवं अध्ययन केंद्रों में किया जा रहा है। युवा जो ‘योग शिक्षक’ बनकर इसमें करियर बनाने की इच्छुक हैं, उनके लिए इस पाठ्यक्रम विकसित किया गया है। यह पाठ्यक्रम यौगिक अभ्यास और योग शिक्षा का गहन ज्ञान प्रदान करता है। वर्तमान में केंद्र सरकार योग को स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थानों में बतौर एक्सपर्ट नियुक्ति की जानी है। ‘योग शिक्षण’ में प्रमाणपत्र अर्जित करने के बाद अभ्यर्थी यौगिक संस्थान, योग प्रशिक्षण केंद्र, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय, विद्यालय-महाविद्यालय, स्वास्थ्य क्लब कारपोरेट जगत आदि में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। दाखिले के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होगी। यह पाठ्यक्रम दो प्रकार का होगा। आवासीय पाठ्यक्रम और ओपन पाठ्यक्रम भी 240 घंटे का होगा। अवधि के दौरान 30 दिनों में तीन कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। अध्ययन योजना सिद्धांत स्तर पर 30 फीसद, प्रशिक्षण स्तर पर 50 फीसद और शिक्षार्थी पोर्टफोलियो 20 फीसद होगा। इलाहाबाद के क्षेत्रीय केंद्र एवं स्थानीय स्तर पर फैले अध्ययन केंद्रों में पाठ्यक्रमों के संचालन की व्यवस्था है।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts