कट आफ और परीक्षा के विरोध मे डाली गयी केस की पैरवी अब और तेजी से होगा,,३० जुलाई के पहले इन सभी केसो का होगा निपटारा
१-- लिखित परीक्षा के रिट १२५८५/२०१८ की सुनवाई परीक्षा के पहले चीफ जस्टिस डी०बी०भोंसले व्दारा जानबूझ कर इग्नौर करना,और न्याय न करना,,न्याय पालिका के लिए घातक है,,इस रिट की सुनवायी २०जुलाई को है,,जिसकी सुनवाई याचिका में आर्डर होने तक जारी रहेगी।
२-- न्याय पाने के लिए डायरी न०१९५९१ के तहत सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गयी है,,जिसकी सुनवाई २२मई को हुई थी,,जिस पर कोर्ट ने कहा था कि सर्विस का बडा मामला है,,इस पर ६ जुलाई को ओपेन कोर्ट में सुना जायेगा,,जिसकी सुनवाई ६जुलाई को विधिवत सुप्रीम कोर्ट में होगी,
३-- कट आफ के खिलाफ ३३८७/२०१८ के रिट की सुनवाई जुलाई के प्रथम सप्ताह में रेगुलर करवाई जायेगी,,जिसमें अधिवक्ता सिमांत सर और अशोक खरे साहब ने दावा किया है कि कट आंफ १००%समाप्त होगा,, फेल साथी जिन्होने ५९ का आकडा नही पार किया है वो निराश न हो ,,क्यो कि उनको भी कोई अध्यापक बनने से रोक नही सकता,,वस आप लोगो को आगे आकर ऊचित पैरवी व सहयोग करना पडे़गा.