परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए को निर्देश दिया था कि वे 31 मई से चार जून तक अपने जिले के डाटा को डिजिटल लॉक कर दें। बताते हैं कि वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने से यह कार्य पूरा नहीं हो सका। तब यह कार्य पूरा करने की अवधि छह जून शाम पांच बजे तक बढ़ाई गई। अब तक 37396 डाटा में से 4741 ही लॉक हो सके हैं।