Important Posts

Advertisement

बच्चों की कम उपस्थिति पर बीएसए ने दी हिदायत

बलरामपुर :बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को जिले के छह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति व शैक्षिक गुणवत्ता का जायजा लिया। कमियां मिलने पर शिक्षकों व शिक्षामित्रों को सुधार लाने की हिदायत दी।
बीएसए ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय ज्योनार प्रथम के निरीक्षण में भाषा व गणित में बच्चे कमजोर मिले। शिक्षामित्र अंजू पांडेय, अवधमती द्विवेदी व नीलम दूबे 40 मिनट देर से पहुंचीं। तीनों शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश बीईओ को दिया गया है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजेहनी में शौचालय व नल बदहाल मिला। प्रावि ढोढ़री पूर्वी, अर्जुनपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय सेखुईकला में बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर असंतोष जाहिर किया। एडी बेसिक ने तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण :


-मंगलवार को जिले का दौरा करने आईं सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा मृदुला पांडेय ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व छात्राओं की कम उपस्थिति पर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। एडी बेसिक के निरीक्षण के दौरान के केजीबीवी तुलसीपुर में पार्टटाइम टीचर कल्यान ¨सह व निरंजन मिश्र बिना सूचना के अनुपस्थति मिले। जबकि लेखाकार इकबाल शौकत खान उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से नदारद थे। 100 के सापेक्ष मात्र चार बच्चियां उपस्थिति थीं। जिस पर वार्डन को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। प्राथमिक व कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईडीह एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़लिा में बच्चों की उपस्थिति शून्य मिलने पर नाराजगी जाहिर की। प्रावि तुलसीपुर दक्षिणी में 18 व रमईडीह प्रथम में मात्र आठ बच्चों की उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश दिया।

UPTET news