TREIRB Recruitment 2018: शिक्षकों के लिए 2,932 पदों पर निकली भर्ती, इस आधार पर होगा चयन

नई दिल्ली: Sarkari Naurki: Telangana Residential Educational Institutions Recruitment Board (TREIRB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली हैं. ये भर्ती 2,932 पदों पर निकली हैं. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1,972 पदों पर वैकेंसी हैंं, जबकि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 960 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए आवेदन 9 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

पदों की संख्या: 2,932
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: 1,972
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर: 960


योग्यता
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर:
 B.A/B.Sc/B.Com किया हो. उम्मीदवार का B.Ed होना अनिवार्य है.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हो. साथ ही B.Ed होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 44 वर्ष होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.


सैलरी
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर:
 28,940-78,910 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: 31,460-84,970 रुपये

टिप्पणियां
 भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट  www.treirb.telangana.gov.in पर दी गई है.