Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग

हरदोई : उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने कहा कि एमडीएम संचालन दायित्व से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। शिक्षकों से 2005 से एमडीएम का लेखाजोखा मांगा गया है, लेकिन शिक्षकों द्वारा 2010 से एमडीएम बनवाना शुरू किया गया है, ऐसे में शिक्षक लेखाजोखा कैसे दे सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों का चयन वेतनमान शीघ्र लगाने, 12460 शिक्षक भर्ती के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन कर सितंबर का वेतन दिलाने, शिक्षकों को वैरिएशन प्रत्येक माह की 25 तारीख तक कराने और वेतन प्रत्येक माह की एक तारीख को दिए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में संतोष अग्निहोत्री, उदयशंकर मिश्र, धीरज अस्थाना आदि मौजूद रहे।

UPTET news